(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Deewali 2021: दिवाली में धन वृद्धि के लिए रामबाण बनेगा इन मंत्रों का जाप
Deewali 2021: कहा जाता है कि दिवाली सभी के लिए संपन्नता लाती है, मगर अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा हो तो उसे दिवाली के दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. इससे उसके दिन पलट सकते हैं.
Deewali 2021: दिवाली के लिए लक्ष्मी पूजन करना चाहिए. इसके लिए महालक्ष्मी के महामंत्र 'ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:' का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. श्रीयंत्र, श्री महालक्ष्मी यंत्र, लक्ष्मी यंत्र अभाव में बैठी लक्ष्मी कमलवासिनी के चित्र का पूजन कर निम्न मंत्रों में किसी का कमल गट्टे की माला या स्फटिक माला से जप करना चाहिए। दूसरे दिन वह यंत्र या माला दोनों तिजोरी-गल्ले में रख दें,.
दरिद्रता नाश के लिए कोई भी प्रयोग सफल नहीं हो रहा है तो मां दुर्गाजी के यंत्र, प्रतिमा, चित्र के सामने इस मंत्र का जाप करें. 'ऐं श्रीं ऐं यं रं लं वं दुर्ग तारिण्यै देन्य नाशिन्ये स्वाहा।।' इसके अलावा जप कर नित्य एक माला जपें। दो माह बाद प्रभाव दृष्टिगोचर होगा।
'ॐ श्रीं श्रियै नम:।'
'ॐ कमलवासिन्यै श्रीं श्रियै नम:।'
'ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।'
'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं ह्रीं नम:।'
'ॐ श्रीं नम:।'
व्यापार वृद्धि के लिए निम्न मंत्र श्रीयंत्र को रखकर पूजन कर जपें।
'ॐ ह्रीं ऐं व्यापार वृद्धिं ॐ नम:।'
जिनका बुद्धि विकास रुक गया हो, कार्यबाधा आती हो, वे गणेशजी के सामने जपें-
'ॐ गं गणपतये नम:।' 'ॐ ऐं ह्रीं श्रीं सरस्वत्यै नम:।।'
जिनको मकान बनाने में दिक्कत है, वे निम्न मंत्र का जाप करें।
'ॐ ह्रीं वसुधा लक्ष्म्यै नम:।।'
इन्हें भी पढ़ें :
Chhath Puja 2021 Date: छठ पूजा कब है? जानिए नहाय खाय, खरना और सूर्य पूजन का शुभ मुहूर्त
Diwali Safai: दिवाली की सफाई में मिल जाएं अगर ये 5 चीजें तो समझिए मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा