आज देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. महादेव के भक्त इस दिन को खास उत्साह के साथ मनाते हुए दिखाई देते हैं. श्रद्धालु महादेव को प्रसन्न करने का हर प्रयास करते हैं. माना जाता है कि फाल्गुल माह में महाशिवरात्रि का महत्व और बढ़ जाता है.


हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का खास महत्व माना जाता है. श्रद्धालुओं में मानयता है कि इस दिन महादेव की पूजा और व्रत रखने से महादेव उनकी हर समस्या को दूर कर देते हैं और उनके जीवन में खुशियां ही खुशियां आती हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि महादेव बेहद दयालु हैं और अपने किसी भी भक्त को परेशान नहीं देख सकते.


आईये जानते हैं, महाशिवरात्रि की पूजा कैसे करनी चाहिए


इस दिन जो व्यक्ति व्रत रखते हैं उन्हें भगवान शिव के मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करना चाहिए. फलाहार ग्रहण करना चाहिए. सुबह भगवान शिव का अभिषेक और बेल पत्री चढ़ानी चाहिए. शाम को स्नान करने के बाद पूजन करना चाहिए. घर पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके त्रिपुंड एवं रुद्राक्ष धारण करके पूजा का संकल्प लेकर पूजन शुरू करना चाहिए.


पंचामृत से कराएं स्नान


फल, फूल, चंदन, बैल पत्र, धतूरा, धूप व दीप से रात के चारों प्रहर में भगवान शिवजी की पूजा करनी चाहिए. दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से निर्मित पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराकर जल से अभिषेक करें.


व्रत रखने से पूरी होती है मनोकामना


महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान शिव की आराधना और अभिषेक करते हैं. इस दिन हर उम्र के लोग व्रत भी रखते हैं माना जाता है कि व्रत रखने से भगवान शिव खुश होते हैं और कष्टों को दूर करते हैं.


यह भी पढ़ें.


भारतीय लड़की गीता को महाराष्ट्र में मिली उसकी असली मां, पाकिस्तान से आई थी भारत

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी का हाल बताया, बीजेपी के लिये कही बड़ी बात