Dev Deepawali 2021: देव दीपावली के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा, इन मंत्रों के जाप से होगी की धन की प्राप्ति
Dev Deepawali 2021: कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन ही देव दीपावली भी मनाई जाती है. सालभर पड़ने वाली सभी पूर्णिमाओं में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है.
Dev Deepawali 2021: कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है और इस दिन ही देव दीपावली भी मनाई जाती है. सालभर पड़ने वाली सभी पूर्णिमाओं में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को उनका स्वर्ग पुनः वापस लौटाया था, जिस खुशी में देवताओं मे दिवाली मनाई थी.और तभी से कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाई जाती है. मान्यता है कि देव दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. पूजन के साथ-साथ इस दिन मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किन मंत्रों का जाप करना चाहिए.
देव दिवाली के दिन करें इन मंत्रों का जाप (Dev Deepawali Lakshmi Mantra Jaap )
1-लक्ष्मी मां का बीज मंत्र
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए देव दीपावली के दिन उनके बीज मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना लाभदायी होता है.
ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।।
2- सौभाग्य प्राप्ति का मंत्र
देव दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप शुभदायक होता है. मां लक्ष्मी का सौभाग्य प्राप्ति का मंत्र धन, संपत्ति और सौभाग्य प्रदान करने वाला है. इस मंत्र का जाप करते समय तिल के तेल की जालकर करना चाहिए.
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
3- धन की समस्या दूर करने का मंत्र
धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास मौके पर उपाय किए जा सकते हैं. अगर आप कर्जे या धन की समस्या से परेशान हैं तो देव दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करें.
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।
4- सुख-समृद्धि प्राप्ति का मंत्र
मान्यता है कि देव दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने और मां लक्ष्मी को इत्र अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
5- लक्ष्मी जी का मनोकामना पूर्ति मंत्र
देव दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।
Dev Deepawali 2021: देव दीपावली के दिन ये एक छोटा-सा उपाय चमका सकता है किस्मत, होगी धन की वर्षा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.