Dev Diwali 2022: देव दिवाली के दिन करें ये 6 उपाय, धन से जुड़ी परेशानियां होंगी दूर
Dev Deepawali Upay: इस बार देव दिवाली का पर्व 7 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता कि इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय बेहद फलदायी होते हैं.
![Dev Diwali 2022: देव दिवाली के दिन करें ये 6 उपाय, धन से जुड़ी परेशानियां होंगी दूर Dev Deepawali 2022 deepdan do these remedies or upay to improve financial status Dev Diwali 2022: देव दिवाली के दिन करें ये 6 उपाय, धन से जुड़ी परेशानियां होंगी दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/85a086055831771f733be63aa2a263441667369202350343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dev Deepawali Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन कार्तिक माह का आखिरी दिन होता है. इसी दिन देशभर में देव देवाली भी मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को स्वर्ग वापस लौटाया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन दीपावली मनाई. एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया था.
देव दिवाली इस बार 7 नवंबर को मनाई जा रही है. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय से विशेष लाभ मिलता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
देव दीपावली के दिन करें ये उपाय
- कार्तिक माह या देव दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु के चित्र या मूर्ति पर तुलसी के 11 पत्तों को बांध दें. इससे घर में कभी भी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है और घर से दरिद्रता भी दूर होती है.
- मान्यता है कि देव दिवाली के दिन तुलसी के 11 पत्ते लेकर आटे के बर्तन में डाल कर छोड़ देना चाहिए. ऐसा करने से घर में शुभ परिवर्तन दिखाई देते हैं.
- देव दिवाली, एकादशी, अनंत चतुर्दशी, देवशयनी, देव उठनी, दिवाली, खरमास, पुरुषोत्तम मास, तीर्थ क्षेत्र, पर्व आदि खास मौकों पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से सारी बाधाओं का नाश होता है.
- नौकरी या कारोबार में तरक्की के लिए देव दिवाली के दिन तुलसी के पौधे पर पीला रंग का कपड़ा बांध दें. ऐसा करने से कारोबार में उन्नती होती है और नौकरी में प्रमोशन की संभावना बढ़ जाती है.
- देव दिवाली के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करने या करवाने से सभी कष्टों का नाश होता है और जीवन में खुशहाली आती है.
- देव दिवाली के दिन गंगा स्नान के बाद दीप-दान जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन दीप दान करने का फल दस यज्ञों के समान होता है.
ये भी पढ़ें
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें ये चीजें, आ सकती हैं मुश्किलें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)