Devshayani ekadashi 2023 Date and Time: देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है. इसी तिथि से चातुर्मास भी शुरू हो जाएगा यानी चार महीनों तक भगवान विष्णु योग निद्रा में रहेंगे. इसके बाद देवउठनी एकादशी तक महादेव सृष्टि का संचालन करेंगे. चातुर्मास में शिवजी, विष्णु जी, गणपति जी और देव दुर्गा की उपासना श्रेष्ठ मानी गई है. मान्यता है कि जो देवशयनी एकादशी का व्रत करता है उसके नर्क नहीं जाना पड़ता, वह यमलोक की यातनाओं से मुक्त होकर बैकुंठ धाम को जाता है.
इस साल देवशयनी एकादशी का व्रत बहुत शुभ संयोग लेकर आ रहा है, जिससे व्रती की पूजा-पाठ और साधना दोगुना फल प्रदान करेगी. आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी के शुभ योग, पूजा विधि और उपाय.
देवशयनी एकादशी 2023 शुभ योग (Devshayani Ekadashi 2023 Shubh yoga)
देवशयनी एकादशी पर सिद्ध योग, रवि योग, बुधादित्य योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. इन शुभ योग में श्रीहरि की पूजा करने से व्यापार, नौकरी, धन, समृद्धि में वृद्धि होगी.
- रवि योग - सुबह 05.26 - शाम 04.30
- सिद्ध योग - 29 जून 2023, सुबह 05.16 - 30 जून 2023, सुबह 03.44
- बुधादित्य योग - 24 जून को बुध का मिथुन राशि में प्रवेश होगा. सूर्य पहले से ही मिथुन राशि में विराजमान हैं. ऐसे में इन ग्रहों की युति से बुधादित्य राजयोग बन रहा है.
- गुरुवार - गुरुवार और एकादशी दोनों श्रीहरि को समर्पित है. गुरुवार के दिन एकादशी होना अति शुभफलदायी माना गया है.
देवशयनी एकादशी उपाय (Devshayani ekadashi Upay)
- देवशयनी एकादशी के दिन आंवले के रस से श्रीहरि का अभिषेक करने पर जीवन में आ रही आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है. आंवला विष्णु जी का प्रतीक माना जाता है.
- देवशयनी एकादशी पर पूजा पाठ के बाद इस मंत्र का जाप करें - सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जमत्सुप्तं भवेदिदम्। विबुद्दे त्वयि बुद्धं च जगत्सर्व चराचरम्। ये विष्णु जी को सुलाने का मंत्र है. मान्यता है इससे मानसिक तनाव दूर होते है.
देवशयनी एकादशी पूजा विधि (Devshayani ekadashi Puja vidhi)
इस एकादशी पर भगवान विष्णु की महालक्ष्मी के साथ विशेष पूजा करें. भगवान के लिए व्रत रखें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें. जरूरतमंद लोगों को छाता, जूते-चप्पल, वस्त्रों का दान करें. रात्रि जागरण कर अगले दिन व्रत का पारण करें.
Chaturmas 2023 Date: चातुर्मास में जरुर करें ये 5 काम, दौड़ी चली आएंगी खुशियां, धन की नहीं रहेगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.