Devshayani Ekadashi 2023: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है. कहते हैं एकादशी का व्रत बाकी अन्य व्रत की तुलना में अधिक शुभफलदायी होता है. मान्यता है कि देवशयनी एकादशी राशि अनुसार श्रीहरि विष्णु की पूजा और उपाय किए जाए तो मनचाहा फल प्राप्त होता है.
देवशयनी एकादशी 2023 राशि अनुसार उपाय (Devshayani Ekadashi 2023 Upay According to Zodic Sign)
- मेष राशि - देवशयनी एकादशी पर मेष राशि वाले श्रीहरि को गुड़ का भोग लगाएं. मान्यता है ये आपके सौभाग्य में वृद्धि करेगा.
- वृषभ राशि - इस राशि के लोग देवशयनी एकादशी पर विष्णु जी को वैजयंती माला अर्पित करें और फिर उनके मंत्रों का जाप करें. ये उपाय आपके सुख-संपत्ति में कभी कमी नहीं होने देगा.
- मिथुन राशि - मिथुन राशि के लोग सुखी दांपत्य जीवन के लिए इस दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और तुलसी के पौधे में गंगाजल अर्पित करें.
- कर्क राशि - कर्क राशि के लोग देवशयनी एकादशी पर 7 हल्दी की गांठ चलाएं, ॐ ह्रीं हिरण्यगर्भाय अव्यक्तरूपिणे नम: मंत्र का जाप करें.मान्यता है इस विधि से पूजा करने पर शत्रु कभी काम में बाधा नहीं डालेगा.
- सिंह राशि - सिंह राशि के लोग धन लाभ के लिए विष्णु जी को स्नान के बाद पीतांबर चढ़ाएं, ॐ पीं पिताम्बराय नम: मंत्र का एक माला जाप करें.
- कन्या राशि - कन्या राशि के जातक इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें. संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय कारगर है.
- तुला राशि - तुला राशि के लोगों को एकादशी के दिन मुल्तानी मिट्टी का लेप भगवान विष्णु जी की तस्वीर पर लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा.
- वृश्चिक राशि - करियर में कामयाबी पाने के लिए जगत के पालनहार विष्णु जी को शहद और दही का प्रसाद चढ़ाएं.
- धनु राशि - धनु राशि वाले देवशयनी एकादशी विष्णु जी को नारियल चढ़ाएं और रात्रि जागरण कर अगले दिन इस नारियल से व्रत का पारण करे. ये उपाय रोग से मुक्ति दिलाएगा.
- मकर राशि - मकर राशि वाले देवशयनी एकादशी पर सप्तधान का दान करें.ये उपाय विष्णु जी, पितर और शनि देव को प्रसन्न करेगा.
- कुंभ राशि - कुंभ राशि के लोग देवशयनी एकादशी पर तुलसी माता को लाल चुनरी ओढ़ाएं.
- मीन राशि - देवशयनी एकादशी पर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मीन राशि के लोग ब्राह्मण भोजन कराएं और गौशाला में दान दें. मान्यता है इससे समस्त कष्ट दूर होंगे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.