Devshayani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वैसे तो साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं और सबका अपना विशेष महत्व होत है. लेकिन देवशयनी एकादशी का महत्व इसलिए भी और बढ़ जाता है, क्योंकि इसी दिन से चातुर्मास (Chaturmas 2024) की शुरुआत हो जाती है और सारे शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.


सृष्टि के संचालक भगवान श्री हरि विष्णु (Vishnu ji) हैं. ऐसे में देवशयनी एकादशी के बाद भगवान पूरे चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इस अवधि को भगवान का शयनकाल कहा जाता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु के शयनकाल में जाने के बाद सृष्टि के संचालन का कार्यभार भगवान शिव (Lord Shiva) संभालते हैं.


आइये जानते हैं जुलाई 2024 (July 2024) में कब पड़ेगी देवशयनी एकादशी और इस व्रत के दौरान भक्तों को किन नियमों का पालन करना चाहिए.


देवशयनी एकादशी जुलाई 2024 में कब? (Devshayani Ekadashi 2024 Date)


इस बार जुलाई महीने में देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई 2024 को रखा जाएगा और इसी दिन से चातुर्मास भी शुरू हो जाएगा. पंचांग के अनुसार देवशयनी एकादशी आषाढ़ शुक्ल की एकादशी तिथि को होती है. आषाढ़ शुक्ल की एकादशी तिथि का आरंभ 16 जुलाई 2024 रात 08:33 से शुरू होगा और इसका समापन 17 जुलाई 2024 रात 09:02 पर होगा. ऐसा में उदयातिथि मान्य होने के कारण देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई को रखा जाएगा.


व्रत रखने वाले इस दिन क्या करें (What should those who Fast do on Ekadashi)



  • देवशयनी एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) रखने वालों को इस दिन सुह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए.

  • पूजा के दौरान भगवान विष्णु के मंत्रों (Vishnu Mantra) का जाप जरूर करें. यदि मंत्रों जाप करना संभव न हो तो भगवान के 108 नामों का जाप कर सकते हैं.

  • भगवान विष्णु की कोई भी पूजा तुलसी (Tulsi) के बिना अधूरी मानी जाती है. इसलिए देवशयनी एकादशी पर भगवान को तुलसी के जरूर अर्पित करें.

  • देवशयनी एकादशी के दिन गरीब, जरूरतमंत्रों और असहाय लोगों को अपने सामर्थ्यनुसार दान (Daan) जरूर करें.

  • देवशयनी एकादशी का व्रत रखने वालों को भूमि पर सोना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेल ग्रीक के किस देवता से जुड़ा है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.