Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए, शास्त्रों में लिखी इन बातों को मानने से सुधरता है भाग्य
Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी से देव सो जाते हैं, इस एकादशी पर किए गए उपाय, पूजा, मंत्र जाप आदि सभी सुख, समृद्धि दिलाते हैं. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी यानि वो तिथि जिस दिन भगवान विष्णु सो जाते हैं. देवों के सो जाने के बाद 4 माह तक मांगलिक कार्य पर पाबंदी लग जाती है. इसे चातुर्मास (Chaturmas) कहा जाता है.
मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी का व्रत करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को है. आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी पर क्या करना चाहिए, इस दिन का उपाय.
देवशयनी एकादशी पर क्या करें (Devshayani Ekadashi Upay)
ऐसे करें अभिषेक - अगर घर में सुख समृद्धि चाहते हैं तो देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में जल और केसर डालकर जलाभिषेक करें. इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी (Laxmi ji) का भी आशीर्वाद मिलता है और आपके घर में बरकत आती है.
सिक्के का उपाय - देवशयनी एकादशी की रात को एक रुपये का सिक्का भगवान विष्णु (Vishnu ji) की तस्वीर के पास रख दें, रात भर यह सिक्का वहीं रहने दें. अगले दिन सुबह यह सिक्का लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान या तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की कभी कमी नहीं होती.
तुलसी पूजा - दांपत्य जीवन में खुशियां पाने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी (Tulsi) के पौधे के पास देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और लाल चुनरी अर्पित करें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए 11 बार परिक्रमा करें. इस उपाय से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं.
करियर में तरक्की - अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, करियर में तरक्की रुक गई है तो देवशयनी एकादशी पर जरुरतमंदों को धन, अन्न, कपड़े का दान करें. इससे श्रीहरि प्रसन्न होते हैं.
Hariyali Teej 2024 Date: हरियाली तीज क्यों मनाते हैं, सावन में किस दिन रखा जाएगा ये व्रत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.