Devshayani Ekadashi 2022: इस पूजन सामग्री के बिना देव शयनी एकादशी व्रत रहेगा अधूरा देखें लिस्ट
Devshayani Ekadashi Vrat 2022: देवशयनी एकादशी व्रत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखी जाती है. इस बार यह 10 जुलाई 2022 को पड़ रही है.
Devshayani Ekadashi Vrat 2022 Pujan Samagri List: हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस दिन भक्त व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करते हैं. पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान पृथ्वी लोक का उत्तरदायित्व भगवान शिव पर होता है. इन 4 महीनों में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि देवशयनी एकादशी व्रत नियम पूर्वक रखने और विधि विधान पूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को असीमित शुभ लाभ मिलता है.
देवशयनी एकादशी 2022 व्रत का महत्व (Devshayani Ekadashi Importance 2022)
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और सारी मनोकामना पूरी करने के लिए भक्तों को इनकी पूजा में इन पूजन सामग्रियों को समाहित करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भक्तों पर होती है. उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. घर में सुख-शांति, मान- सम्मान, पद प्रतिष्ठा की वृद्धि होती है. मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से मनुष्य सभी सुखों को भोगकर अंत में मुक्ति पा जाता है.
देवशयनी एकादशी व्रत 2022 पूजन सामग्री की लिस्ट (Devshayani Ekadashi Vrat 2022 Samagri List)
- श्री विष्णु जी का चित्र या मूर्ति
- चंदन
- मिष्ठान
- पुष्प
- सुपारी
- लौंग
- दीप
- अक्षत
- नारियल
- पंचामृत
- तुलसी दल
- घी
- फल
- धूप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.