धनतेरस 2019: सोने की खरीदारी के दौरान ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार
Dhanteras Puja 2019: इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को है और इस दिन सोने की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है. सोने को समृद्धि का सूचक माना जाता है.
नई दिल्ली: अक्टूबर को त्योहारों का मौसम कहा जाता है. दशहरा, धनतेरस लेकर छठ पूजा तक सब इसी महीने में मनाए जाते हैं. पर इन सबमें जो सबसे खास होता है वो है धनतेरस. इस मौके पर लोग सोना खरीदना बेहद ही शुभ मानते हैं. लेकिन इस दौरान आप सोने की खरीदारी के वक्त धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकते हैं. आज हम आपको तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको सोना खरीदते वक्त जरूर रखना चाहिए.
22 कैरेट का हो सोना शुद्ध सोने की पहचान के लिए कैरेट को मानक माना जाता है. बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है. लेकिन 24 कैरेट के सोने का इस्तेमाल गहने बनाने के लिए नहीं किया जा सकता है. गहने बनाते समय 22 कैरेट सोने के साथ 2 कैरेट चांदी मिला दी जाती हैं. ऐसे में आप ख्याल रखें कि जो भी सोना आप खरीद रहे हैं वह कम से कम 22 कैरेट का हो.
हॉलमार्क देख कर ही खरीदें सोना सोने की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ कोई धोखाधड़ी ना हो इसके लिए भारत सरकार द्वारा इंडियन स्टैंडर्ड ऑफ ब्यूरो बनाया गया है. इंडियन स्टैंडर्ड ऑफ ब्यूरो खरे सोने की पहचान के लिए उस पर पर प्यूरिटी का हॉलमार्क लगा देता है. सोने की खरीदारी से पहले आप इस हॉलमार्क की जांच जरूर करें.
पैकेजिंग का रखे ख्याल अगर आप धनतेरस के मौके पर गोल्ड क्वाइन खरीदने जा रहे हैं तो इसकी पैकेजिंग का ख्याल जरूर रखें. गोल्ड क्वाइन की पैकेजिंग पहले से खुली हुई नहीं होने चाहिए. गोल्ड क्वाइन की पैकेजिंग उसके असली होने की सबसे बड़ी पहचान होती है.
बाजार में सोने की सिक्के 0.5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम के वजन में उपलब्ध होते हैं. आप अपने पसंदीदा ब्रांड से सोना खरीद सकते हैं. सोने के जेवरों के साथ शुद्धता की गारंटी मिलती है.
यूपी: 'दीपोत्सव' पर 133 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार, जलाए जाएंगे 5.51 लाख से अधिक ‘दीये’
महाराष्ट्र: BVA प्रमुख हितेंद्र ठाकुर का एलान- भविष्य में नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव
परेशान हो चली हैं तेजस एक्सप्रेस की केबिन होस्टेस, कभी सेल्फी तो कभी वीडियो बनाते हैं पैसेंजर्स