नई दिल्लीः धनतेरस आने में बस एक दिन बाकी रह गया है और दीवाली का त्योहार जो 5 दिनों तक मनाया जाता है उसकी शुरुआत धनतेरस यानी 'धनत्रयोदशी' के साथ ही होती है. इस साल धनतेरस का त्योहार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इसके अगले दिन छोटी दिवाली को लोग सेलिब्रेट करेंगे. वहीं रविवार 27 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं.


क्यों की जाती है धनतेरस के दिन खरीदारी
मान्यताओं के मुताबिक कहा जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ होता है और इस दिन की गई खरीदारी के फल में 13 गुना का इजाफा होता है. लोग इस दिन बर्तन तो खरीदते ही हैं, साथ-साथ सोने और चांदी की खरीदारी भी करते हैं.


धनतेरस 2019: सोने की खरीदारी के दौरान ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार


खरीदारी करने के लिए जन्मांक का भी रखें ध्यान
खरीदारी करने के लिए आपको अपने जन्मांक के हिसाब से खरीदारी करने की राय दी जाती है और यहां हम आपको बताएंगे कि 1 से लेकर 9 तक जन्मांक वाले लोगों को किन वस्तुओं की खरीदारी करना ज्यादा शुभ हो सकता है.



जन्मांक-1 इस जन्मांक वाले लोगों को धनतेरस के दिन चांदी-सोने और तांबे से बनी वस्तुएं खरीदनी चाहिए. इस धनतेरस खास बात ये है कि आप केसर भी खरीदें जिससे आपको फायदा हो सकता है.


जन्मांक-2 इस जन्मांक वाले लोगों को चांदी और मोती या इनसे बनी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए.


जन्मांक-3 सोने और पीतल की चीजें खरीदें और इसके साथ शहद या पुखराज की खरीदारी कर सकते हैं जो आपको शुभ फल देने में सक्षम होगी.


जन्मांक-4 इस जन्मांक वाले लोगों को हीरा, सोना, तांबा, मोबाइल फोन और परफ्यूम की खरीदारी करनी चाहिए.


जन्मांक-5 इस जन्मांक वाले लोगों को धनतेरस के दिन तांबे के बर्तन या सोना खरीदना चाहिए और इसके साथ चांदी के सिक्के भी आप खरीद सकते हैं.


जन्मांक-6 इस जन्मांक वाले लोगों को सुगंधित वस्तुएं या कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए.


जन्मांक-7 इस जन्मांक वाले लोगों को हीरा-पन्ना. सोना-चांदी और तांबे से बनी चीजें खरीदनी चाहिए.


जन्मांक-8 इन लोगों को पील, तांबे और स्टील की बनी वस्तुएं धनतेरस के दिन खरीदनी चाहिए.


जन्मांक-9 मूंगा से बने गहने और सोना या तांबे के कुछ उत्पाद इस जन्मांक के व्यक्ति चुन सकते हैं. धनतेरस के दिन इनकी खरीदारी से आपको लाभ होगा.


जन्मांक की गणना कैसे करें
अगर आपको अपना जन्मांक नहीं पता है तो आप यहां बताई गई विधि से अपना जन्मांक निकाल सकते हैं.


Dhanteras 2019: जानें- धनतेरस कब है, खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


इसके लिए बेहद आसान तरीका है कि आपको अपने जन्मतिथि के अंकों को जोड़ लेना होगा. उदाहरण के लिए आपका जन्मदिन किसी महीने की 11 तारीख को आता है तो आपका जन्मांक 1+1= 2 होगा. इसी तरह अगर 31 तारीख को आपका जन्मांक आता है तो आपका जन्मांक 3+1=4 होगा. जिन लोगों का जन्मदिन 1 से 9 तारीख के बीच आता है उनका जन्मांक इसी आधार पर 1 से 9 के बीच होता है. दहाई अंकों में जिनका जन्मदिन आता है उन्हें अपना जन्मांक निकालने के लिए अपनी जन्मदिन की तारीखों को जोड़ देना होता है.


धनतेरस पर खरीदना है सोना तो SBI के इस शानदार ऑफर का लें फायदा, 32% तक मिल सकता है डिस्काउंट