Dhanteras 2021: इस साल धनतेरस 2, नवंबर, मंगलवार (Dhanteras, 2 Nov, Tuesday) के दिन पड़ रही है. दिवाली (Diwali 2021) की शुरुआत धनतेरस के पर्व से ही हो जाती है. कहते हैं कि इस दिन भगवान धनवंतरी की पूजा (Dhanvantri Puja 2021) का विशेष महत्व है. साथ ही, कुबेर देव (Kuber Dev) और मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) भी की जाती है. मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी हाथ में लोटा लेकर प्रकट हुए थे. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Kartik Month Triyodashi) के दिन धनतेरस मनाई जाती है. इस दिन शुभ मुहूर्त में लोग सोना, चांदी, बर्तन, विभिन्न आभूणण आदि खरीदते हैं . कहते हैं कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, वे दो गुना हो जाता है. धनतेरस के दिन अकसर लोग बहुत सी चीजों की शॉपिंग करते हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि किस वस्तु की शॉपिंग करना शुभ-अशुभ होता है. आइए जानते हैं धनतेरस के दिन किन चीजों की शॉपिंग करनी चाहिए. 


घनतेरस के दिन खरीदें ये चीजें (What To Buy On Dhanteras)


1. सोना-चांदी की चीजें- मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन जो चीजें खरीदी जाती है उनमें कई गुना वृद्दि हो जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्के भी खरीद सकते हैं. 


2. झाड़ू- धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. झाड़ू को लक्ष्मी जी का रूप माना गया है. कहते हैं कि इस दिन झाड़ू खरीदने से गरीबी, दुख और स्वास्थ्य समस्याओं के साथ किसी भी प्रकार की वित्तीय परेशानी से भी छुटकारा मिल जाता है. साथ ही झाड़ू खरीदते समय इसके नियमों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. 


3. वाहन- कहते हैं इस दिन कोई भी वाहन खरीदना शुभ होता है. इसलिए आप अगर कोई कार, बाइक या स्कूटर आदि खरीदने की सोच रहे हैं, तो खरीद सकते हैं. 


4. लक्ष्मी माता और गणेश जी की मूर्ति- दिवाली के दिन पूजे जाने वाले लक्ष्मी जी और गणेश जी की खरीददारी आपको धनतेरस के दिन ही कर लेनी चाहिए. कहते हैं कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदना शुभ होता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके लिए सौभाग्य, सुखदायक और शुभता प्रदान करने वाला होगा. धन की वर्षा करती हुई मां लक्ष्मी की मूर्ति इस दिन खरीदना शुभ होता है. 


5. पीतल- तांबे की चीजें- पौराणिक कताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब धनवंतरी प्रकट हुए थे, तब उनके हाथों में पीतल का कलश था, जिसमें अमृत भरा हुआ था. ऐसी मान्यता है कि भगवान धनवंतरी भगवान को पीतल बहुत पसंद है. इसलिए इस दिन पीतल की वस्तुएं खरीदना शुभ होता है. 


Dhanteras 2021.धनतेरस पर सोना-चांदी ही नहीं, झाड़ू की खरीदारी से भी दूर कर सकते हैं घर की दरिद्रता, सदा रहेगा लक्ष्मीजी का वास


Dhanteras 2021: धनतेरस पर शॉपिंग करना होगा तीन गुना लाभदायक, इस दिन बन रहे हैं ये दो शुभ योग, जानें