Dhanteras 2021: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन घनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2021) मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान धनवंतरी (Bhagwan Dhantvantri Puja) समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुए थे. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी (Dhanteras Dhanvantri Puja) का जन्म होने के कारण धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन से ही 5 दिवसीय दिवाली (Diwali 2021) के पर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस को धनत्रयोदशी (Dhantriyodashi) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान धनवंतरी के साथ मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और कुबेर देव की पूजा (Kuber Dev Puja) का भी विधान है. इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. 


कहते हैं कि धनतेरस को धन, समृद्धि और वैभव का प्रतीक होता है. इस दिन खरीददारी करने की भी परंपरा है. इस दिन बर्तन, सोना, चांदी, कपड़े आदि की खरीददारी की जाती है. इस दिन पूजा के साथ-साथ कई उपाय भी किए जाते हैं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सके. आइए जानते हैं इन कुछ उपायों के बारे में.



धनतेरस को करें ये अचूक उपाए (Dhanteras Upaye)


धनतेरस के दिन ये कुछ उपाय अपनाने से जीवन की सभी परेशानियों को दूर किया जा सकता है. इससे घर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में. 


साबुत धनिया से होगा कमाल


मान्यता है कि धनतेस पर सिर्फ 5 रुपए के साबुत धनिया खरीद कर माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरी के सामने रख दें. इसके साथ ही भगवान के आगे अपनी मनोकामना बताएं. इसके बाद उस साबुत धनिये को मिट्टी में गाड़ दें. उसमें से थोड़ा धनिया बचा कर लाल कपड़े में लपेटें और तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से खुशियां दस्तक देती हैं.


धनतेरस पर करें दीपदान


अगर घर में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या फिर कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं, तो धनतेरस के दिन 5 रुपये के दीपक लाकर, घर के बाहर दीपमाला बनाकर जलाएं. ऐसा करने से सभी मनोकामना पूरी होंगी.


मां लक्ष्मी को लगाएं भोग


हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम में बताशे का भोग लगाया जाता है. ऐसे में धनतेरस की पूजा के समय भी बताशे का प्रयोग करें. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हुए बताशे का भोग लगाएं. इससे आपके ऊपर लक्ष्मी मां की कृपा होगी.


तिजोरी पर उल्लू की तस्वीर चिपकाएं


उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन होता है. और साथ ही घर में उल्लू की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. ऐसे में घर में जहां भी आप पैसे रखते हों या घर की तिजोरी में धनतेरस वाले दिन उल्लू की तस्वीर लगाएं. इससे धन का आगमन बढ़ता है और घर में बरकत आती है. 


Dhanteras 2021: धनतेरस पर इन चीजों का दान जिंदगी में करता है चमत्कार, जीवन में होने लगती है धन की वर्षा


Dhanteras 2021: धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए है सबसे शुभ, जानें कौन से मुहूर्त में कर सकते हैं Shopping