Happy Dhanteras Messsages 2021: चंद घंटे बाद 2 नवंबर 2021, मंगलवार के दिन देशभर में लोग धनतेरस का त्योहार मनाएंगे. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी प्रकट हुए थे और तभी से इसी दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. कहते हैं कि धनतेरस से ही दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाती है. इस दिन भगवान धनवंतरी के साथ मां लक्ष्मी और कुबरे देव की पूजा भी की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन खरीददारी का भी चलन है. इस दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन, आभूषण, कपड़े और वाहन आदि खरीदते हैं. माना जाता है कि इस दिन जो भी चीज खरीदी जाती है वो सालभर में वृद्धि
कर 13 गुणा बढ़ जाती है. 


इस खास दिन आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं. 


धनतेरस खरीददारी के शुभ मुहूर्त -


सुबह 8 से 10
सुबह 10:40 से दोपहर 1:30


दोपहर 1:50 से 3 बजे तक
शाम 6:30 से रात्रि 8:30


धनतेरस शुभकामना संदेश (Dhanteras 2021 Wishes, Quotes, Sms, Messages, Wallpaper, Statue And Whats App Status)


ॐ श्रीं ह्रीम दरिद्र विनाशनि
धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबेर शंख विध्ये नम:


Happy Dhanteras 2021


लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
धनतेरस पर शुभकामनाएं हमारी
 करें स्वीकार!!


Happy Dhanteras 2021


दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2021    


प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं  


दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी
की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर
आप बहुत धनवान हो. हैप्पी धनतेरस


लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज.
धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं


खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो
धनतेरस की शुभकामनाएं


महालक्ष्मी का हाथ हो
धन दौलत की बरसात हो,
रहे न दरिद्र कोई धरा पर
ऐसा ही आशीर्वाद हो…
धनतेरस की शुभकामनाएं


दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,


पूरा आपका हर एक अरमान हो,


मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे  आप पर
इस धनतेरस पर आप और धनवान हों


Happy Dhanteras 2021 


Dhanteras 2021 Shopping Timing: धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में शॉपिंग करना बना सकता है धनवान, जानें सोना-चांदी और बर्तन खरीदने का शुभ समय


Dhanteras 2021: धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन घर में ला सकता है अपार धन-वैभव, जानें पूजा सामग्री