Dhanteras 2021: धनतेरस पर राशि अनुसार करें ये खरीदारी, आपके लिए रहेगा शुभ
Dhanteras 2021: धनतेरस की खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो शुभ मुहूर्त या सामान के साथ अपनी राशि का भी ध्यान रखें. आइए जानते हैं कि मेष राशि से मीन वाले लोगों को कैसी खरीदारी करनी चाहिए.
Dhanteras Shopping Tips: दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस पर देवताओं और राक्षसों के बीच समुद्र मंथन में भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, तब से यह दिन धनतेरस के रूप में देशभर में मनाया जाता है. इस दिन खरीदारी का विशेष महत्व है, मान्यता है कि इस दिन की गई खरीदारी 13 गुना अधिक फलदायक होती है. यही वजह है कि इस दिन बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है. लोग सामर्थ्य मुताबिक अलग-अलग सामान खरीदते हैं. मगर घर लौटने के बाद उपयोग से पहले इनकी पूजा जरूर करनी चाहिए. इस साल धनतेरस पर किस राशि के व्यक्ति को क्या खरीदना चाहिए, आइए जानते हैं...।
मेष: मंगल स्वामित्व वाले इस राशि के लोगों को धनतेरस के दिन सोने-चांदी के जेवर खरीदना बेहद शुभ होगा. प्रॉपर्टी में निवेश भी फलदायक रहेगा.
वृष: धनतेरस पर इस राशि के जातकों को आभूषण में चांदी या हीरा लेना चाहिए. अगर गाड़ी लेने का मन है तो इसे भी धनतेरस के दिन ही घर लाएं.
मिथुन: इस राशि के लोगों को लाभ के लिए सोने-चांदी की कोई वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी शुभ रहेगी.
कर्क: इसके जातक इस बार चांदी के गहनों की खरीदारी करें, निश्चित लाभ होगा. अगर शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक है तो मुनाफे का सौदा होगा.
सिंह: सूर्य के स्वामित्व वाली इस दूसरी राशि के लोगों के लिए भी सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रहेगी.
कन्या: इस राशि के लोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीद सकते हैं, ध्यान रहे कि बहुत कीमती न हो. सोना-चांदी के सामान भी लाभ देंगे.
तुला: तुला राशि के लोगों को धनतेरस पर खरीदारी के लिए चांदी को चुनना चाहिए. ध्यान रखें काली धातु की खरीदारी से बचें. शेयर बाजार भी लाभ देगा.
वृश्चिक: इस राशि के लोगों को धनतेरस पर प्रॉपर्टी में निवेश की प्लानिंग सटीक रहेगी और अच्छा मुनाफा देगी. सोने-चांदी की खरीदारी भी शुभ है.
धनु: धनु राशि के जातकों को सोने के आभूषण लेने चाहिए. अगर जमीन खरीदने का मन है तो धनतेरस की तिथि को ही डील फाइनल करें.
मकर: मकर के जातकों को चांदी के जेवर या इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी शुभ रहेगी.
कुंभ: इस राशि के लोग चांदी या सफेद रंग के आभूषण खरीद सकते हैं. शेयर बाजार या बैंक योजनाओं में भी निवेश आपको मनमुताबिक लाभ देगा.
मीन: धनतेरस पर आभूषण में सोने या चांदी का चुनाव करें, बर्तन खरीद रहे हैं तो कुबेर के नाम पर सफेद और धनवंतरि के नाम पर पीली धातु चुनें.
इन्हें पढ़ें :
Mahima Shani Dev Ki: जानिए शनिदेव का मां संध्या ने क्यों काटा पैर? किसने दी नई जिंदगी
Chhath Pooja: छठी मईया को इन छह फलों का प्रसाद चढ़ाना कभी न भूलें