Dhanteras 2021 Shopping Timing: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Kartik Month Triyodashi) के दिन धनतेरस का त्योहार (Dhanteras Festival 2021) मनाया जाता है.  इस बार धनतेरस 2 नवंबर, मंगलवार (Dhanteras 2 November) के दिन मनाया जाएगा. पांच दिन के दिवाली पर्व (Diwali 2021) की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन से ही होती है. इस दिन भगवान धनवंतरी (Bhagwan Dhanvantri) की पूजा की जाती है. साथ ही, मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Puja On Dhanteras) और कुबेर देवता की पूजा (Kuber Devta Puja) का भी विधान है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन के दौरान हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए थे. इतना ही नहीं, इस दिन खरीददारी की भी परंपरा है. कहते हैं कि इस दिन सोना, चांदी, गाड़ी, बर्तन, कपड़े आदि खरीदना शुभ होता है. 


धनतेरस के दिन शॉपिंग (Dhanteras Shopping Time 2021) करना शुभ माना जाता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें कि पूरा दिन बाजारों में खरीददारी ही करते रहें. इसके लिए शॉपिंग अगर शुभ मुहूर्त में ही की जाए, तो बेहतर होता है. इस दिन दक्षिण दिशा में दीपदान भी करते हैं. इतना ही नहीं, इस दिन यम के नाम का दीया जलाते हैं, जिससे अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है. जानें धनतेरस के दिन किस शुभ मुहूर्त में शॉपिंग कर सकते हैं. 



धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Dhanteras Shopping Time 2021):


धनतेरस के दिन अगर आप सुबह के समय खरीददारी करने की सोच रहे हैं, तो सुबह 11 बजकर 30 मिनट से आप खरीदारी कर सकते हैं. वहीं, अगर सोने चांदी के आभूषण खरीदने के लिए शाम 6 बजकर 17 मिनट से 8 बजकर 12 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है. वहीं, धनतेरस के दिन दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से 04 बजकर 12 मिनट तक का समय राहुकाल का रहेगा. कोशिश करें कि धनतेरस के दिन राहुकाल में शॉपिंग भूलकर भी न करें. और अगर आप घर के लिए बर्तन आदि खरीदने की सोच रहे हैं, तो शाम 7 बजकर 15 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक बर्तनों की शॉपिंग कर सकते हैं. 


धनतेरस पूजा मुहूर्त (Dhanteras Puja Muhurat)


धनतेरस तिथि की शुरुआत 2 नवंबर को सुबह 11:31 बजे से हो रही है और तिथि का समापन 3 नवंबर सुबह 09:02 बजे होगा. बता दें कि धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में की जाती है और इसमें करना शुभ होता है. धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 11 मिनट तक है. इस दिन यम के नाम का दीपक शाम 05:35 बजे से 06:53 बजे तक का है. 


धनतेरस पूजा विधि (Dhanteras Puja Vidhi)
-धनतेरस के दिन घर की सफाई कर सुबह स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र पहन लें.
-इसके बाद षोडशोपचार विधि से देवता धनवंतरी देव की पूजा करें. साथ ही, माता लक्ष्मी की पूजा करें.
-इसके बाद भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की आरती करें और प्रसाद सभी में बांटें.
-शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीये जलाना न भूलें. 


Dhanteras to Diwali 2021: जानें धनतेरस से भाई दूज तक की तारीखें और शुभ मुहूर्त, ये है नरक चतुर्दशी, दिवाली और गोवर्धन पूजा का सही समय


Dhanteras 2021: सिर्फ सोना-चांदी ही नहीं धनतेरस के दिन इन 9 चीजों की भी कर सकते हैं शॉपिंग, जानें