Dhanteras 2021 Ke Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस (Dhanteras) का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Kartik Triyodashi) को मनाया जाता है. 5 दिवसीय दिवाली (Diwali) का त्योहार धनतेरस के दिन से ही शुरू होता है. मान्यता है कि इस दिन धनवंतरी भगवान (Dhanvantri Bhagwan) का जन्म हुआ था. इसी कारण से इस दिन धनतेरस का त्योहार मनाते हैं. हिंदू धर्म में धनतेरस को धनवंतरी जंयती (Dhanvantri Jayanti) और धन त्रयोदशी (Dhanters Triyodashi) के नाम से भी जाना जाता है.


धनतेरस से ही तीन दिन तक चलने वाला गोत्रिरात्र व्रत भी शुरू होता है. धनतेरस के दिन खरीददारी का अति विशिष्ट महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीज दिनों-दिन वृद्धि करती है. इस कारण इस दिन लोग सोना, चांदी, कपड़े, बर्तन आदि चीजों की खरीददारी भी करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन ये 5 उपाय करने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है.  


पंचदेवों की पूजा:  धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि के साथ देवी मां लक्ष्मी, कुबेर, यम और भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है. इनकी पूजा मां लक्ष्मी अति प्रासन्न होती है और भक्त के घर में वास करती है.  


दीपदान जरूर करें:  कहा जाता है कि धनतेरस के दिन यमराज के निमित्त जिस घर में दीपदान किया जाता है, वहां अकाल मृत्यु नहीं होती है.


खरीदें धनिया : वैसे तो धन तेरस के दिन स्वर्ण खरीदने की प्रथा है. परन्तु यह संभव हो तो पीतल का बर्तन, पीली कौड़ियां और धनिया खरीद सकते हैं. कहा जाता है कि इस दिन धनिया खरीदना बहुत ही शुभ होता है.


इन चीजों का करें दान: धनतेरस के दिन चीनी, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा आदि चीजों का दान करना उत्तम फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि इन वस्तुओं को दान करने से धन की कमी नहीं होती है और जमा पूंजी बढ़ती है. इसमें आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं.


बहीखातों को करें नया: धनतेरस के दिन बहीखाते और लेखा-जोखा की पूजा की जाती है. इस दिन से संकल्प के साथ नए कार्यों की शुरुआत करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:-