Dhanteras 2022 Muhurat: आज 23 अक्टूबर को धनतेरस त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस साल त्रयोदशी तिथि दो दिन होने के कारण धनतेरस दो दिन यानी 22 और 23 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरी की पूजा का विधान है. इसके अलावा धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा भी की जाती है. इसके अलावा धनतेरस के दिन सोना, चांदी, तांबा, बर्तन, धनिया, झाड़ू आदि अनेक प्रकार के शुभदायी वस्तुएं खरीदी जाती है. आइये जानें स्वर्ण खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है?
सोना खरीदने के लिए धनतेरस मुहूर्त
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन शुभ महूर्त में सोना खरीदने से सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती है. आइये जानें 22 और 23 अक्टूबर को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त.
सोना खरीदने के लिए धनतेरस मुहूर्त 22 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को
- धनत्रयोदशी के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त : 22 अक्टूबर को 06:02 पी एम से 23 अक्टूबर को 06:27 ए एम तक
- अवधि : 12 घण्टे 25 मिनट
धनत्रयोदशी में व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - 06:02 पी एम से 07:20 पी एम
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 08:55 पी एम से 23 अक्टूबर को 01:41 ए एम
- उषाकाल मुहूर्त (लाभ) : 23 अक्टूबर 04:51 ए एम से 06:27 ए एम,
सोना खरीदने के लिए धनतेरस मुहूर्त
सोना खरीदने के लिए धनतेरस मुहूर्त रविवार, अक्टूबर 23, 2022 को
- धनत्रयोदशी के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त : 23 अक्टूबर, रविवार को 06:27 ए एम से 06:03 पी एम
- अवधि : 11 घण्टे 36 मिनट्स
धनत्रयोदशी में व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) : 07:51 ए एम से 12:05 पी एम
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ) : 01:30 पी एम से 02:54 पी एम
- सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) : 05:44 पी एम से 06:03 पी एम
धनत्रयोदशी का महत्व
मान्यता है कि धनत्रयोदशी के दिन शुभ मुहूर्त में सोना आदि खरीदने से घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. घर –परिवार में शांति रहती है. घर-आर्थिक रूप से संपन्न रहता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.