Dhanteras 2022 Shopping: 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस से प्रकाश उत्सव दिवाली की शुरुआत हो जाएगी. धनतेरस के दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान धनवंतरी ने जन्म लिया है. धनतरेस का त्योहार खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. धन, संपत्ति, समृद्धि के लिए धनतेरस पर आभूषण, बर्तन, जमीन, वाहन खरीदे जाते हैं लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जो भूलकर भी इस दिन खरीदकर घर नहीं लाना चाहिेए. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर में दरिद्रता वास होता है. इस दिन खरीदारी के भी नियम है. आइए जानते हैं धनतेरस पर क्या न खरीदें.


धनतेरस पर क्या न खरीदें: (Dhanteras do not Buy 5 Things)


स्टील-एल्युमिनियम


स्टील और एल्युमिनियम शुद्ध धातु नहीं माना जाता. जानकारी के अभाव में लोग इसे धनतेरस पर खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करना उचित नहीं है. एल्युमिनियम पर राहु का प्रभाव रहता है जो जीवन में कई मुश्किलें पैदा कर सकता है. शास्त्रों के अनुसार मात्र पीतल, सोना या चांदी धातु ही खरीदना शुभ माना गया है.


नकली आभूषण


मात्र औपचारिकता या फिर पैसों की कमी के चलते के लिए कई लोग धनतेरस पर आर्टिफिशियल आभूषण खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे दरिद्रता का वास होता है.


कांच-चीनी


धनतेरस पर कांच के बर्तन से इससे जुड़ी कोई भी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए, कहते हैं कांच में भी राहू का वास होता है. वहीं चीनी के गमले या बर्तन भी इस दिन लेना अशुभ होता है. धनतरेस के शुभ अवसर पर इन चीजों को घर लाना व्यक्ति को संकट में डाल सकता है.


लोहा


धातु से बनी चीजें धनतेरस पर खरीदी जाती हैं लेकिन लोहा निर्मित वस्तुओं को इस दिन खरीदने से बचें. कहते है इस दिन लोहा घर लाने से गृहक्लेश होने लगते हैं. सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने पर खर्चे बढ़ने लगते हैं, पैसा हाथ में नहीं टिकता.


प्लास्टिक झाड़ू


धनतेरस पर प्लास्टिक के बर्तन और इससे निर्मित दूसरी वस्तुओं जैसा गुलदस्ता की खरीदारी से बचना चाहिए. प्लास्टिक कभी बरकत नहीं देता. धनतेरस पर झाड़ू जरुर खरीदी जाती है लेकिन सिर्फ सींकों या फूल वाली झाड़ू खरीदना ही शुभ है. गलती से भी प्लास्टिक की झाड़ू घर न लाएं.


ये भी पढ़े:


Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदारी के लिए ये है सबसे शुभ मुहूर्त, मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.