Dhanteras 2023 Shopping Muhurat Highlights: धनतेरस पर आज पूजा और खरीदारी के लिए ये हैं मुहूर्त शुभ, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
Dhanteras 2023 Puja Time Shopping Muhurat Highlights: आज धनतेरस है. मान्यता है कि इस दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. धन-समृद्धि के लिए धनतेरस पर देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है
LIVE
Background
Dhanteras 2023 Shopping Muhurat Highlights: शुक्रवार 10 नवंबर यानी आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन घर में ये चीजें लाने से बरकत होती है. धनतेरस की तिथि पर आज प्रीति योग बन रहा है. यह योग शाम 05:06 बजे के बाद बन रहा है, जो पूरी रात रहेगा. इस योग में पूजा करने से साधक को अनंत फल की प्राप्ति होगी. यह अवधि खरीदारी के लिए भी अच्छी है. इस योग में शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं.
धनतेरस तिथि (Dhanteras 2023 Date)
पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 10 नवंबर को दोपहर में 12:35 मिनट से होगा. यह तिथि अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1:57 मिनट तक रहेगी. चूंकि धनतेरस का त्योहार प्रदोष काल में मनाने की परंपरा है, इसलिए यह शु्क्रवार 10 नवंबर को मनाई जा रही है.
- त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ -10 नवम्बर 2023 दोपहर 12:35 बजे से
- त्रयोदशी तिथि समाप्त - 11नवम्बर 2023 दोपहर 01:57 बजे तक
धनतेरस पर आज दीपदान की होगी शुरुआत
धनतेरस जिसे धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती भी कहते हैं पांच दिवसीय दिवाली का पहला दिन होता है. आज से ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत होती है. इस तिथि पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसी वजह से हर साल धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा निभाई जाती है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति धनतेरस के दिन सोने-चांदी, बर्तन, जमीन-जायजाद की शुभ खरीदारी करता है उसमें तेरह गुना की बढ़ोत्तरी होती है. आज के दिन से ही यम दीप जलाने की शुरुआत होगी जो पांच दिनों तक जलाए जाएंगे.
धनतेरस पर इस तरह करे धन्वंतरि देव की पूजा
भगवान विष्णु के अवतार धन्वंतरि देव औषधियों के गुरु माने गए हैं. धनतेरस पर इनकी पूजा से अच्छे स्वास्थ का वरदान मिलता है. इस दिन आयुर्वेद पद्ति से जुड़े लोग विशेषकर धन्वंतरि देव की पूजा करते हैं. प्रात: काल शुभ मुहूर्त में उत्तर-पूर्व दिशा में पूजा की चौकी लगाकर उसपे श्रीहरि विष्णु की मूर्ति या फिर धन्वंतरि देव की तस्वीर स्थापित करें. षोडशोपचार विधि से पूजन करें. पीले रंग के फूल, चंदन, पीले वस्त्र, पीले फल, मिठाई अर्पित करें.
यमराज के नाम पर करें दीपदान
धनतेरस पर यमराज के नाम दीपदान किया जाता है. माना जाता है कि अकाल मृत्यु नहीं होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. यम दीप जलाने से मृत्यु के यमलोक की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ती है. प्रदोष काल में आटे का दीपक बनाकर उसमें रुई की दो लम्बी बत्तियां रखें. इन्हें ऐसे रखें जिससे दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुंह दिखाई दें. अब इसमें तिल का तेल और काले तिल डालकर प्रज्वलित करें. घर के बार गेंहूं की ढेरी पर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके दीपक रख दें.
ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2023: आज धनतेरस और शुक्र प्रदोष व्रत का संयोग, जानें पूजा मुहूर्त, कर लें ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Dhanteras 2023: साल 2024 में धनतेरस कब?
साल 2024 में धनतेरस का त्योहार देशभर में मंगलवार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 2024 में धनतेरस की पूजा के लिए शाम 05:57 से 07:33 तक का मुहूर्त शुभ रहेगा.
Dhanteras 2023 Yam Deep in Padma Purana: पद्म पुराण में यम दीप को लेकर क्या लिखा है?
पद्म पुराण में धनतेरस के दिन यम के दीपक जलाने से संबंधित वर्णन इस प्रकार से है- ‘कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां तु पावके. यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति.’
अर्थ है- कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी धनतेरस पर घर के बाहर यमराज के लिए दीप रखने से मृत्यु का नाश होता है.
Dhanteras 2023 Yam Deep in Skanda Purana: स्कंद पुराण में यम दीप को लेकर क्या लिखा है?
स्कंद पुराण में धनतेरस के दिन यम के दीपक जलाने से संबंधित एक श्लोक का वर्णन इस प्रकार से है- ‘कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे. यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनिश्यति.’
अर्थ है- कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन यानी धनतेरस पर संध्याकाल में घर के बाहर यम देव के नाम से दीप रखने से अपमृत्यु या अकाल मृत्यु का निवारण होता है.
Dhanteras 2023 Yam Deep Importance: धनतेरस पर यम दीप का धार्मिक महत्व
धनतेरस की रात्रि घर की महिला चार मुंह वाला सरसों तेल का दीप जलाती है. धनतेरस के दिन यमराज के निमित्त दीप जलाने का महत्व है. इसे घर के बाहर दक्षिण दिशा में जलाया जाता है. इससे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता. इस दीप को जलाकर यमदेव से घर की कुशलता की प्रार्थना की जाती है.
Dhanteras 2023 Yam Deep Mantra : धनतेरस पर यम दीप रखते समय बोलें ये मंत्र
मृत्युना पाशहस्तेन कालेन भार्यया सह त्रयोदश्यां दीपदानात्सूर्यजः प्रीयतामिति॥