Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्या खरीदना शुभ माना जाता है?
Dhanteras 2023: खरीदारी के लिए धनतेरस का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन लोग अपने सामर्थ्यनुसार कुछ न कुछ चीजें जरूर खरीदतें हैं. लेकिन यह जान लाजिए कि इस दिन क्या खरीदना शुभ माना जाता है.
Dhanteras 2023: धनरेतस या धनत्रयोदशी दिवाली से पहले मनाई जाती है. इस साल धनतेरस शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 को है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहती है. इस दिन को खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना गया है.
धनतेरस के दिन लोग अपने सामार्थ्यनुसार मकान, वाहन से लेकर आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान आदि की खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन खरीदारी करने को लेकर ऐसी मान्यता है कि, इस दिन की कई खरीदारी से संपत्ति में तेहर गुणा वृद्धि होती है. इसलिए इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं.
धनतेरस पर करें शुभ चीजों की खरीदारी
धनतेरस का दिन भले ही खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि, आप इस दिन किसी भी वस्तु की खरीदारी कर लें. इसलिए यह ध्यान रखें कि, धनतेरस पर केवल शुभ चीजों की ही खरीदारी करें. खासतौर पर धनतेरस के दिन काले कपड़े, लोहे का सामान, प्लास्टिक की वस्तुएं, शीशे का सामान आदि खरीदने से बचना चाहिए. इसलिए यह जान लीजिए कि, धनतेरस पर किन चीजों की खरीदारी होती है शुभ.
धनतेरस के दिन क्या खरीदें
धनतेरस के लिए पहले से मार्केट बाजार सजधज कर तैयार रहते हैं और ग्राहकों की भीड़ से सड़के व दुकानें भरी रहती है. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें धनतेरस के दिन जरूर खरीदना चाहिए. धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी करने के घर पर कभी भी धन-सपंत्ति की कमी नहीं रहती है. साथ ही हिंदू धर्म में इन्हें बहुत शुभ माना जाता है.
- धनिया: धनतेरस के दिन धनिया खरीदने का भी धार्मिक महत्व है. इस दिन धनिया की बीज या साबूत धनिया खरीदने से घर पर खूब बरकत होती है. आप धनतेरस के दिन धनिया खरीदें और इसे दिवाली के दिन पूजा में चढ़ाएं. इसके बाद इन बीजों को घर के बाग-बगीचे या गमले में बोएं.
- झाड़ू: धनतेरस पर आप चाहे कितनी भी शॉपिंग क्यों न कर लें. लेकिन झाड़ू खरीदना न भूलें. इस दिन झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पूरे साल घर पर बरकत बनी रहती है. लेकिन इसका विशेष ध्यान रखें कि, झाड़ू प्लास्टिक आदि की न हो. इस दिन सींक वाली झाड़ू ही खरीदनी चाहिए. झाड़ू खरीदने के बाद उसमें सफेद रंग का धागा बांध दें.
- धातु: हिंदू धर्म में सोना, पीतल, चांदी आदि जैसी धातुओं को शुद्ध व शुभ माना गया है. इसलिए धनतेरस के दिन लोग पीतल के बर्तन और सोने-चांदी के आभूषण आदि खरीदते हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Date: छठ पूजा 15 दिन बाद, जानें छठ महापर्व का नहाय-खाय किस दिन?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.