Dhanteras 2024 Shopping Time: दीपावली का त्योहार धनतेरस से प्रारंभ होता है. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाई जाती है. इस दिन धन प्राप्ति के लिए कुबेर देवता, धनवंतरि भगवान की पूजा का विधान है.
साथ ही धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभफलदायी होता है. अगर इस धनतेरस आप भी सोना, वाहन, संपत्ति, घर, खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए कौन मुहूर्त शुभ होगा यहां देखें.
धनतेरस 2024 तिथि (Dhanteras 2024 Tithi)
धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते हैं. इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है। इस तिथि की समाप्ति 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगी. इस वजह से धनतेरस की पूजा 29 अक्टूबर 2024 को होगी
धनतेरस पर खरीदारी के 3 शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2024 shopping muhurat)
धनतरेस पर घर-मकान, बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण,इलेक्ट्रॉनिक आदि सामानों को खरीदा जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन खरीदारी करने वाले हैं तो -
- 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10.31 मिनट से 30 अक्टूबर 6.32 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
- खरीदारी मुहूर्त - शाम 06.31 - रात 08.13
- तीसरा खरीदारी मुहूर्त - शाम 05.38 - शाम 06.55
वहीं धनतेरस पर खरीदारी की परंपरा होने से पूरे दिन खरीदी की जा सकती है, लेकिन विद्वानों के मुताबिक, धनतेरस पर शाम के समय लक्ष्मी और कुबेर की पूजा व यम दीपदान के साथ ही खरीदी के लिए भी श्रेष्ठ समय रहेगा.
धनतेरस पर इन वस्तुओं को खरीदें
धनतेरस के दिन आपको सोना, चांदी, कांसा, फूल, पीतल या तांबा से बनी वस्तुओं को ही खरीदें. यह आपके लिए उन्नतिदायक होगी. धातु के बर्तन जरुर खरीदें, क्योंकि इस दिन समुद्र मंथन में भगवान धन्वंतरि कलश में अमृत लेकर निकले थे, इसलिए इस दिन धातु के बर्तन खरीदते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.