Dhanteras 2024: धनतेरस पर वाहन खरीदने का नोट कर लें शुभ मुहूर्त
Dhanteras 2024: धनतेरस पर वाहन, ज्वैलरी, संपत्ति खरीदना शुभ होता है. अगर आप भी धनतेरस (Dhanteras shopping) पर गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें धनतेरस पर वाहन खरीदी के शुभ मुहूर्त.
Dhanteras 2024: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के नाम से जाना जाता है. इस दिन से दिवाली (Diwali) के 5 दिन का त्योहार शुरू हो जाता है. धनतेरस पर समुद्र से भगवान धन्वंतरि हाथ में सोने का कलश लेकर प्रकट हुए, इसलिए इस दिन धन में वृद्धि के लिए सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, घर, भूमि आदि खरीदने की परंपरा है.
अधिकतर लोग धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदते हैं, मान्यता है कि धनतेरस पर कोई वस्तु खरीदकर घर लाने से उसमें 13 गुना वृद्धि होती है. कहते हैं धनतेरस पर खरीदा गया वाहन सुख, सफलता प्रदान करता है. जानें धनतेरस 2024 के दिन वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त.
धनतेरस 2024 वाहन खरीदने का मुहूर्त (Dhanteras 2024 Vehicle purchasing muhurat)
धनतेरस डेट - 29 अक्टूबर 2024
धनतेरस पर खरीदारी के लिए पूरा दिन शुभ माना जाता है, ऐसे में 29 अक्टूबर को सुबह 10.31 से लेकर 30 अक्टूबर को दोपहर 01.15 तक खरीदारी का मुहूर्त है. जो लोग चौघड़िया देखकर धनतेरस पर गाड़ी खरीदते हैं वो यहां देखें मुहूर्त -
- चर (सामान्य) - सुबह 09.18 - सुबह 10.41
- लाभ (उन्नति) - सुबह 10.41 - दोपहर 12.05
- अमृत (सर्वोत्तम) - दोपहर 12.05 - दोपहर 01.28
- लाभ (उन्नति) - रात 7.15 - रात 08.51
धनतेरस पर गाड़ी खरीदने के बाद क्या करें (Dhanteras vehicle Puja)
- धनतेरस के दिन खरीदी गई गाड़ी की पूजा जरूर करनी चाहिए फिर उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें. गाड़ी की पूजा पुजारी या फिर घर की स्त्री से कराएं.
- धनतेरस पर जो वाहन खरीद रहे हैं उस पर मौली और एक पीला कपड़ा जरुर अर्पित करें. बाद में ये ब्राह्मण को दान कर दें. पीला रंग बृहस्पति से संबंध रखता है. इससे सौभाग्य बढ़ता है.
- कार खरीदने के बाद उसपर स्वस्तिक का चिन्ह जरूर लगाएं. नारियल फोड़े और फिर उसे चलाएं.
धनतरेस पर क्या-क्या खरीदें (Dhanteras Shopping)
धनतेरस के दिन धातु से बनी चीजें जैसे सोना, चांदी, तांबा, पीतल की वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ होता है. इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा सालों से चली आ रही है. शुभ मुहूर्त में इनकी खरीदारी से मां लक्ष्मी स्थायी रूप से घर में निवास करती हैं साथ ही कुबेर देवता प्रसन्न होकर जातक पर धन की वर्षा करते हैं और भगवान धनवंतरी की कृपा से आरोग्य का वरदान मिलता है.
Diwali 2024: दिवाली पर इन बुराइयों से रहें दूर, दरवाजे से वापिस लौट जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी जी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.