Dhanteras 2024: धनतेरस का पर्व साल 2024 में 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देवता की पूजा अर्चना करें. इस दिन पूजा अर्चना अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो उसका लाभ अधिक मिलता है. 


धनतेरस के दिन खरीदारी को बहुत शुभ माना गया है. इस दिन सोने-चांदी की खारीदारी की जाती है. साथ ही धनतेर  के दिन नमक, झाड़ू, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति को घर लाना शुभ माना गया है, साथ ही धनिया भी घर लाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर आपके परिवार पर बनी रहती है.


धनतेरस 2024 तिथि (Dhanteras 2024 Tithi)


धनतेरस के दिन त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को10.31 मिनट पर होगी.
धनतेरस की तिथि 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1.15 मिनट पर होगी.


धनतेरस 2024 पूजा मुहूर्त (Dhanteras 2024 Puja Muhurat)



  • धनतेरस 2024 पूजा मुहूर्त शाम 6.31 मिनट से लेकर 8.13 मिनट तक रहेगा.

  • इस दिन पूजा करने की कुल अवधि रहेगी 1.42 मिनट.


प्रदोष काल में करें धनतेरस की पूजा 


धनतेरस की पूजा हमेशा प्रदोष काल में की जाती है. इस दिन पूजा करने के लिए इस काल को अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा इस लिए है क्योंकि प्रदोष काल के दौरान स्थिर लग्न प्रचलित होता है. ऐसा माना जाता है कि अगर स्थिर लग्न के दौरान धनतेरस पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है.


धनतेरस 2024 पूजन विधि (Dhanteras 2024 Pujan Vidhi)



  • इस दिन प्रदोष काल में शुभ मुहूर्त को देखें.

  • शुभ मुहूर्त से पहले भगवान धन्वंतरि, कुबेद देव और मां लक्ष्मी की पूजा की तैयारी कर लें.

  • इस दिन चौकी पर या इनकी प्रतिमा स्थापित करें, या तस्वीर लगाएं.

  • सभी देव-देवताओं को तिलक लगाएं और फल-फूल अर्पित करें.

  • आरती अवश्य करें और अपना मनोकामना भगवान से करें.


Dhanteras 2024: धनतेरस 100 साल बाद 5 दुर्लभ योग में मनाई जायेगी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.