Dhanteras 2022 Shppoing: धनतेरस का त्योहार 22 और 23 अक्टूबर दो दिन मनाया जाएगा. यह दोनों ही दिन खरीदारी के लिए शुभ रहेंगे. मान्यता है कि इस पावन अवसर पर अगर राशि अनुसार खरीदारी करेंगे तो 13 गुना वृद्धि होगी.


लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) की कृपा से घर की बरकत बरकरार रहेगी और कभी धन की कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं धनतेरस पर आपकी राशि के लिए कौन सी वस्तु खरीदना फलदायी होगा.


धनतेरस 2022 राशि अनुसार खरीदारी (Dhanteras 2022 Shopping as per Zodiac Sign)



  1. मेष राशि (Aries)- धनतेरस पर मेष राशि के जातक के लिए चांदी के बर्तन खरीदना उत्तम फलदायी साबित होगा. इससे मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा बनी रहेगी. घर में अन्न-धन के भंडार भरे रहेंगे.

  2. वृषभ राशि (Taurus)- धनतेरस पर चांदी के आभूषण की खरीदारी वृषभ राशि वालों के लिए उन्नतिदायक होगी. जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत है वह लक्ष्मी पूजा के लिए चांदी की मूर्ति खरीद सकते हैं यह उनकी तरक्की में वृद्धि करेगा.

  3. मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले सोने से निर्मित चीजें खरीदें तो ज्यादा लाभकारी होगा. धनतेरस पर सोना खरीदने पर मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. घर की सजावट के लिए हरे रंग की कोई वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद सकते हैं ये शुभ रहेगा

  4. कर्क राशि (Cancer)- दिवाली पर श्रीयंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए. कर्क राशि वालों के लिए धनतेरस पर चांदी का श्रीयंत्र लेना श्रेष्ठ रहेगा. बजट न हो तो चांदी की पॉलिश वाला श्रीयंत्र भी ले सकते हैं. इसकी पूजा कर तिजोरी में रख दें. कहते हैं ऐसा करने पर मां लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करेंगी.

  5. सिंह राशि (Leo)- महालक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सिंह राशि वाले धनतरेस पर सोने के गहने, बर्तन, सिक्के खरीदें. सोना आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएगा. इसके साथ कुछ धार्मिक किताबों को भी खरीदकर रोजाना उसका पाठ करें.

  6. कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले धनतेरस पर पीतल के बर्तन, श्रीयंत्र या हाथी दांत से बनी वस्तुएं भी खरीद सकते हैं, यह सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी करेगा. इस राशि के स्वामी बुध है जिन्हें हरा रंग प्रिय है इसलिए हरे रंग की वस्तु या कपड़े खरीदना शुभ रहेगा.

  7. तुला राशि (Libra)- धनतेरस पर तुला राशि के जातक इलेक्ट्रॉनिक सामान, किचन से जुड़ी वस्तु या चांदी की वस्तु खरीदें. मान्यता है इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. संपन्नता आएगी. मेकएप या मां लक्ष्मी के श्रृंगार की वस्तु खरीदना भी बहुत लाभकारी होगा.

  8. वृश्चिक राशि (Scorpio)- धनतेरस पर भूमि, भवन, चल-अचल संपत्ति में निवेश करने पर वृश्चिक राशि वालों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.  सोना या चांदी में से कोई भी धातु खरीद सकते हैं.

  9. धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों के लिए धनतेरस पर वाहन, पीतल या सोने की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति घर लाना बहुत शुभ होगा. मान्यता है इससे पूरे परिवार को धन-दौलत की कभी कमी नहीं होगी.

  10. मकर राशि (Capricorn)- धनतेरस के दिन मकर राशि वाले लोग  इलेक्ट्रॉनिक सामान या घर के लिए नीले रंग की वस्तु या कपड़े खरीदने पर मां लक्ष्मी का वास होगा.

  11. कुंभ राशि (Aquarius)-  कुंभ राशि वाले चांदी के बर्तन या ऐसा सिक्का लें जिसपर मां लक्ष्मी और गणेश का चित्र बना हो. इससे कुबरे देव और मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होंगी और धन की वर्षा करेंगी.

  12. मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए होम अप्लाइंस, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और पीतल के बर्तन लेना लाभकारी रहेगा. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए धनतेरस का दिश उत्तम है.


ये भी पढ़ें:  Diwali 2022: दिवाली पर मध्यरात्रि में लक्ष्मी पूजा का है महत्व, जानें मुहूर्त और रात भर दीपक जलाने का लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.