Dhanu Rashifal Today 08 April 2024: धनु राशि वाले किसी से भी कार्य का सहयोग करने के लिए ना हिचकाये. संतान का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. मन संतान की ओर से प्रसन्न रहेगा. अपने संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा निश्चित रहेंगे, उनके लिए आपने जो भी प्लानिंग बनाई है उसे अभी सबके सामने उजागर न करें तो अच्छा रहेगा. 


धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप अपने कार्य क्षेत्र में नयी टेक्नोलॉजी की ओर से अवगत नहीं है तो हो जाए,  क्योंकि जल्दी ही आपको इसकी आवश्यकता  पड़ सकती है,


आपकी सेहत की बात करें तो आप समय पर भोजन करें अन्यथा,  आपका पेट खराब हो सकता है,  खाने की अनियमितता के चलते आपको एसिडिटी की समस्या भी बहुत अधिक परेशान  कर सकती है, इसलिए आप थोड़ी सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाएं.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने पार्टनर की किसी बात पर शंका हो सकती है,  इसलिए  पक्के सबूत के बिना आप अपने पार्टनर से किसी बात की बहस ना करें,


युवा जातकों की बात करें तो आप प्रकृति का प्रयोग करते हुए कार्यों को करने का शॉर्टकट ढूंढेंगे, परंतु आप समय पर कार्य करें और नियम से कार्य करें, आपको घरेलू काम में किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है, इसलिए आप किसी से भी कार्य का सहयोग करने के लिए कहने में हिचकाये. आपको आपकी संतान का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.  आपका मन संतान की ओर से प्रसन्न रहेगा. आप अपने संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा निश्चित रहेंगे, उनके लिए आपने जो भी प्लानिंग बनाई है उसे अभी सबके सामने उजागर न करें तो अच्छा रहेगा. 


ये भी पढ़ें


Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के दौरान यह 4 राशियां रहें सावधान, वरना हो सकते हैं परेशान