Dhanu October Aarthik Rashifal 2023: इस महीने धनु राशि वालों की राशि के स्वामी देवगुरू बृहस्पति 5वें हाउस में राहु के साथ विराजमान होकर आपको शेयर मार्केट, डिजिटल करंसी की ट्रेडिंग म्युच्युअल फंड आदि में पैसा इनवेस्ट करके ज्यादा धन कमाने का लालच देगा. इस महीने किसी विदेशी कम्पनी के शेयर खरीद कर प्रॉफिट कमाने के योग है. आप शेयर बाजार में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. आपको मुनाफा होने की पूरी उम्मीद है.


आपके 7वें और 10वें हाउस के स्वामी बिजनेस और कम्युनिकेशन के कारक बुध उच्च की राशि में 10वें हाउस रहेंगे. 19 अक्टूबर तक बाद में 11वें हाउस में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे. डिजिटल मार्केटिंग, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और कम्युनिकेशन से जुड़े बिजनेस में तरक्की होगी. आपकी ब्रांड की मार्केटिंग उसकी क्वालिटी के आधार पर होगी. 


इस महीने बुध की स्थिति  12वें  हाउस स्वामी मंगल के साथ 11वें हाउस में गुरू की सातवीं दृष्टि के प्रभाव में रहेगी. व्यापार को बढ़ाने के लिए विदेश यात्रा संभव है. लॉजिस्टिक सप्लाई और इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाईल और डिजिटल एसेसरीज के एक्सपोर्ट के बिजनेस में डिमांड बढ़ेगी. विदेशी मुद्रा की प्राप्ति फाइनेंशियल स्ट्रांग करेगी जो आपके लोकल और विदेशी बिजनेस को बढ़ाने में हेल्प करेगी. 


दूसरे हाउस के स्वामी शनि तीसरे हाउस में विराजमान होकर शुक्र को सातवीं दृष्टि से देख रहे है जिससे इस महीने आप को किसी अनजान व्यक्ति को उधार पैसा देने से बचना चाहिए. इनकम टाइम पर भरना चाहिए इस महीने आप पुराने बैंक लोन को चुका पाएंगे. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बैंक एफडी और ऑफिस के रिनोवेशन के काम के लिए पैसा खर्च हो सकता है. इस महीने आपको डिजिटल बिजनेस की बारीकियां समझ में आएगी. 


Hindu Calendar October 2023: हिन्दू कैलेंडर अक्टूबर 2023, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.