Dhanteras 2021: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष (Kartik Month) की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras 2021) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन से दिवाली (Diwali 2021) की शुरूआत हो जाती है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर 2021, मंगलवार (Dhanteras 2021, 2 November) के दिन की पड़ रही है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी, कपड़े, वाहन और बर्तन खरीदने की परंपरा है. कहते हैं इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीददारी करना शुभ होता है. कहते हैं कि इस दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं उनकी कई गुना वृद्धि होती है. लेकिन समय के साथ-साथ लोग धनतेरस के दिन वाहन, इलेक्ट्रानिक आइट्म्स जैसी चीजें भी शामिल करने लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं धनतेरस के दिन दान का भी विशेष महत्व है. 


मान्यता है कि धनतेरस के दिन दान आदि करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पूरे साल खूब धन-दौलत देती हैं. इस साल 2 नवंबर के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दान करने से धन की वर्षा होती है, लेकिन दान कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए ही करना चाहिए. इन चीजों का दान फलदायी होता है. 


धनतेरस पर इन चीजों का करें दान  (Donate These Things On Dhanteras 2021)


कहते हैं कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने के साथ-साथ दान का भी विशेष महत्व है. दान करते समय ध्यान रखें कि सूर्यास्त से पहले ही दान करें. इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि धनतेरस के दिन किसी को भी सफेद चीजें जैसे दूध, दही, सफेद मिठाई दान में न दें. ऐसा करना अशुभ होता है. वहीं, धनतेरस के दिन कुछ चीजों का दान करना बहुत अच्‍छा और शुभ होता है. 


अनाज: मान्यता है कि धनतेरस के दिन अनाज दान करने से घर का भंडार हमेशा भरा रहता है. अगर आप किसी को दान में अनाज नहीं दे रहे तो किसी गरीब को भोजन करा दें. इसमें मिठाई भी शामिल करें. साथ ही, सामर्थ्य के अनुसार पैसे भी दें.


लोहा: कहते हैं कि धनतेरस के दिन लोहे का दान करने से किस्‍मत बदल जाती है. दुर्भाग्‍य सौभाग्‍य में बदल जाता है. किसी भी व्यक्ति के रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं और वो धीरे-धीरे धनवान होता चला जाता है. 


कपड़े: धनतेरस के दिन कपड़ों का दान भी महत्व रखता है. इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को कपड़े जरूर दान करें. ऐसा करने से कुबेर देव की कृपा से खूब धन-दौलत मिलती है. देखते ही देखते दिन बदल जाते हैं. अगर संभव हो तो इस दिन पीले रंग के कपड़े दान दें. 


झाड़ू: धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है. लेकिन खरीदने के साथ-साथ झाड़ू दान देना भी बहुत शुभ होता है. कहते हैं कि किसी सफाईकर्मी को मंदिर में नई झाड़ू दान करने से अपार दौलत मिलती है.


Dhanteras 2021: धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए है सबसे शुभ, जानें कौन से मुहूर्त में कर सकते हैं Shopping


Dhanteras 2021: इस बार धनतेरस पर घर लाएं ये चीजें, नहीं होगी कभी पैसों की दिक्कत