Dhanteras 2021 Shopping Yog: हिंदू धर्म में धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन भगवान धनवंतरी की पूजा (Bhagwan Dhanvantri 2021)-अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान धनवंतरी (Bhagwan Dhanvantri) सुमद्र मंथन के दौरान हाथ में लोटा लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए इस दिन इनकी पूजा का विधान है. इस बार धनतेरस 2 नवबंर (Dhanteras 2 November), मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. धनतेरस पर भगवान धनवंतरी की पूजा (Dhanteras Dhanvantri Puja) के साथ-साथ कुबेर देव की पूजा भी की जाती है. यही नहीं, इस दिन शॉपिंग करने की भी परंपरा है. धनतेरस के दिन बर्तन, सोना, चांदी कपड़े आदि खरीदने से कई गुना लाभ होता है. लेकिन इस बार ज्योतिषियों के अनुसार दो खास योग त्योहार की प्रमुखता बढ़ा रहे हैं. 


धनतेरस 2021 पर बन रहे हैं ये दो योग (Dhanteras Tripushkar Yog)


धनतेरस 2021 के दिन से 5 दिवसीय दिवाली पर्व का आरंभ हो जाता है. धनतेरस 2021 को धन त्रयोदशी 2021 भी कहते हैं. इस दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.  इतना ही नहीं इस दिन लोग सोना, चांदी आदि की शॉपिंग भी करते हैं. इस बार धनतेरस के दिन धनतेरस त्रिपुष्कर योग बन रहा है. कहा जा रहा है कि इस योग में खरीदारी करने वालों का भाग्योदय होगा. यह शुभ योग मंगलवार और द्वादशी तिथि के संयोग से बनाता है. बता दें कि द्वादशी तिथि 1 नवंबर से प्रारंभ होकर 2 नवंबर सुबह 11:30 तक रहेगी. इसलिए इस योग का लाभ सिर्फ 2 नवंबर को सुबह 11:30 तक ही उठाया जा सकता है. 



जानें त्रिपुष्कर योग की खासियत


कहते हैं कि त्रिपुष्कर योग में धनतेरस शॉपिंग 2021 करना शुभ होता है. ज्योतिषि शास्त्रों के अनुसार इस शुभ घड़ी में खरीददारी करने का लाभ तीन गुना बढ़ जाता है. अगर त्रिपुष्कर योग में आप घर, वाहन या गहने खरीदते हैं तो भविष्य में इसके तीन गुना बढ़ने की संभवाना बढ़ जाती है. इस शुभ मुहूर्त में आप मन पंसद चीजें घर ला सकते हैं. एक खास बात और कि अगर आप इस दिन बर्तन आदि खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसे खाली न रखें. उसमें चीनी, गुड़ आदि में से कुछ भी भर कर रखना और लाना शुभ होता है. 


Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन खरीदे गए बर्तन को खाली रखना होता है अशुभ, इन चीजों से भरें बर्तन


Dhanteras 2021: धनतेरस पर करें ये 5 उपाय, घर में आएगी धन और समृद्धि, हो जाएंगें मालामाल