Dhumavati Jayanti 2021: धूमावती जयंती आज, जानें पूजा विधि, मंत्र, महत्व और कथा
Dhumavati Jayanti 2021: पंचांग के अनुसार, धूमावती जयंती ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. धूमावती जयंती के दिन विधि पूर्वक पूजा करने से सभी पापों का नाश होता.
Dhumavati Jayanti 2021 Puja Mantra: माता पार्वती के अत्यंत उग्र रूप को धूमावती के नाम से जाना जाता है. पौराणिक कथाओं में मां धूमावती को अलक्ष्मी कहा गया है. पंचांग के मुताबिक, मां धूमावती की जयंती का पर्व हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार धूमावती जयंती आज यानी शुक्रवार 18 जून 2021 को है. धूमावती को भगवान शिव द्वारा प्रकट की गई 10 महाविद्याओं में सातवे स्थान पर रखा गया है. इन्हें पुरुषशून्या, विधवा आदि नामों से जाना जाता है.
धूमावती जयंती 2021 पूजा विधि
धूमावती जयंती के दिन भक्त प्रातः कल स्नानादि से निवृत होकर पूजा स्थल पर बैठें. धूमावती माता का चित्र स्थापित कर उन्हें सफेद रंग के फूल, आक के फूल, सफेद वस्त्र, केसर, अक्षत, घी, सफेद तिल, धतूरा, आक, जौ, सुपारी दूर्वा, गंगाजल, शहद, कपूर, चन्दन, नारियल पंचमेवा आदि अर्पित करें. उसके बाद ॐ धूं धूं धूमावती स्वाहा' मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए. इस मंत्र से मां के सौम्य रूप की पूजा होती है. इस मंत्र का जप कम से कम 108 बार करनी चाहिए. इसके बाद माता धूमावती की पूजा आरती करके पूजन समाप्त करनी चाहिए.
धूमावती पूजा मंत्र
ॐ धूं धूं धूमावत्यै फट्॥
धूं धूं धूमावती ठः ठः ॥
धूमावती पूजा का महत्त्व:
मान्यता है कि माता धूमावती की पूजा गुप्त नवरात्रि में की जाती है. इनकी कृपा से मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. इन्हें सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है. माना जाता है कि उपरोक्त मंत्रों द्वारा राई में नमक मिलाकर होम करने से शत्रुनाश होता है. नीम की पत्तियों में घी मिलाकर होम करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है. इन्हीं मंत्रों के द्वारा काली मिर्च से होम करने से कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय एवं कारागार से मुक्ति मिलती है.
व्यक्ति के जन्मकुंडली के सभी अंकारक, गोचर एवं मारक दशाओं के ग्रहदोषों के प्रभावों को खत्म करने के लिए जटामांसी और कालीमिर्च से होम करना चाहिए. कहा जाता है कि मीठी रोटी और घी के द्वारा होम करने से से प्राणियों के जीवन में आया घोर से घोर संकट भी समाप्त हो जाता है.