Dhumavati Jayanti 2022 Date, Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के मुताबिक, ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को धूमावती जयंती मनाई जाती है. इस साल यह 8 जून दिन बुधवार को पड़ रही है. इन्हें माता पार्वती के उग्र रूप माना जाता है. मां धूमावती 10 महाविद्याओं में से एक हैं. माता धूमावती सातवीं महाविद्या हैं और ज्येष्ठा नक्षत्र में निवास करती हैं. इन्हें अलक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता है.


पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल की अष्टमी तिथि 7 जून को प्रातः 7 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 8 जून बुधवार को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. उद्या तिथि के नियमानुसार धूमावती जयंती 08 जून को मनाई जाएगी.


धूमावती जयंती 2022 पूजा शुभ मुहूर्त


माता धूमावती जयंती के दिन सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है. धूमावती जयंती के दिन प्रातः काल से ही रवि योग और सिद्धि योग लग रहा है ऐसे में माता धूमावती जयंती का पूजन सुबह से ही कर सकते हैं.


धूमावती जयंती 2022 (Dhumavati Jayanti 2022): महत्व


माता धूमावती का व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इनकी कृपा से रोग और परिवार की दरिद्रता दूर हो जाती है. माता धूमावती की पूजा करने से विपत्तियों से मुक्ति, और युद्ध में विजय प्राप्ति की भी मान्यता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.