दिवाली दीयों का त्योहार है, प्रकाश का त्योहर हैं. प्रकाश प्रतीक है समृद्धि, ज्ञान और सुख का. दीपावली की कल्पना बिना दीपक के नहीं की जा सकती है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम जब अयोध्या लौटे तो प्रजा ने उनके स्वागत में अयोध्या नगरी को को घी के दीयों से रोशन कर दिया था.


मानववृत्ति दीप की ज्योति की भांति सदा ऊपर ही उठे इसलिए ही दीया जलाया जाता है. दिवाली के दिन अपने घर में दीपक जलाते वक्त यह मंत्र अवश्य पढ़ना चाहिए. इन मंत्रों का जाप बहुत शुभ माना गया है.


दीप दर्शन


शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।


शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।


दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।


दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तु ते।।


इन जगहों पर जरूर रखें दीप 


यूं तो दीपावली पर सारे घर में दीप जलाए जाते हैं लेकिन कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां दीपक को जरूर रखना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं कि किन जगहों पर दीपक जरूर रखने चाहिए.




  • यदि आप कर्ज से मुक्ति और आर्थिक समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो दीपावली की रात को देवालय में गाय के दूध के शुद्ध घी का दीपक जलाना जरुर जलाएं.

  • दीपावली की रात तुलसी के पास दिया जरूर रखें अगर घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो जो भी पौधा हो उसके पास दीपक को रखें.

  • दरवाजे के बाहर देहरी के आसपास या बनाई गई रांगोली के बीच में भी दीपक रखना चाहिए.

  • घर के पास के पीपल के पेड़ के नीचे पांचवा दीपक और पास के किसी मंदिर में छठा दीपक रखना चाहिए.

  • इसके अलावा- कचरा रखने वाले स्थान पर, बाथरूम के कोने में, मुंडेर पर, घर की दिवारों पर की मुंडेर पर या बॉउंड्रीवाल पर, खिड़की में, छत पर, गौशाला में भी दीपक जलाने चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Diwali 2020: जरूर करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आरती, इसके बिना अधूरा है दिवाली पूजन