Diwali 2020: दिवाली पर ठीक करें घर का वास्तु दोष, जानें आसान और सरल उपाय
Vastu Tips For Diwali Laxmi Pujan: दिवाली का पर्व कई अशुभता को भी दूर करता है. जिन घरों में वास्तु दोष के कारण परेशानियां बनी हुई वे दिवाली पर कुछ आसान उपाय कर इन दिक्कतों से बच सकते हैं.
Vastu Tips for Diwali Laxmi Pujan: दिवाली का पर्व खुशियां लेकर आता है. यही कारण है दिवाली के त्यौहार का लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं. इस पर्व पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लक्ष्मी जी को सुख समृद्धि का कारक माना गया है. दिवाली के दिन वनने वाले योग और शुभ मुहूर्त में पूजा और विशेष उपाय कर जीवन में आने वाली कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है.
वास्तु दोष की समस्या को दूर करने के लिए भी दिवाली का दिन सबसे उपयुक्त माना गया है. अधिकतर घरों में नकारात्मक ऊर्जा के कारण कई तरह की परेशानियों का जन्म होता है. जानकारी के अभाव में लोग समझ नहीं पाते हैं और धीरे-धीरे ये परेशानियां बड़े संकट और कष्ट का रूप ले लेती हैं.
नकारात्मक ऊर्जा जीवन में आती हैं परेशानियां नकारात्मक ऊर्जा के कारण धन का संकट खड़ा हो जाता है. घर मे किसी न किसी को रोग बना रहता है. घर के बड़ों के साथ संबंध खराब होने लगते हैं. बच्चों में आपस लड़ाई-झगड़ा होता रहता है. पढ़ाई में मन नहीं लगता है. आलस और नीरसता का माहौल बना रहता है. कर्ज बढ़ने लगता है और मानसिक तनाव की स्थिति रहती है. पति और पत्नी के रिश्तों में कलक और तनाव रहता है.
Diwali 2020: धन की कमी और कर्ज से जूझ रहे है तो इस बार दिवाली पर करें ये 4 आसान उपाय
दिवाली पर क्या करें घर में यदि इनमें से कोई भी समस्या बनी हुई तो समझ लेना चाहिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है. इसलिए इसका उपाय आरंभ कर देना चाहिए. उपाय के लिए दिवाली का दिन सबसे श्रेष्ठ है. इस दिन किए गए उपाय सार्थक साबित होते हैं शुभ फल प्राप्त होता है.
पंचांग के अनुसार दिवाली का मुहूर्त पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व 14 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. इस दिन कार्तिक मास की अमावस्या तिथि है. इस दिन प्रदोष काल होने पर दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन करना सर्वोत्तम माना गया है.
ये उपाय करें 1- दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त 14 नवंबर को शाम 17:30:04 से 19:25:54 तक है. पूजा के बाद घर के सभी स्थानों को दीपक से रोशन करें. 2- दिवाली की पूजा के बाद घर के प्रत्येक कोने पर गंगाजल का छिड़काव करें. 3- हनुमान जी की पूजा करने से भी वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है. 4- इस दिन घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं.