Diwali 2020: दिवाली पर दीपक जलाने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो जान लें, गलत ढंग से जलाने से बढ़ती हैं मुश्किलें
Diwali 2020: दिवाली को प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है. दिवाली पर दीपक जलाए जाते हैं. अमावस्या की रात में दीपक की रोशनी में संपूर्ण वातावरण जगमगा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपक जलाने का सही तरीका क्या है?
Diwali 2020: दिवाली को दीपोत्सव भी कहते हैं. दिवाली पर दीपक जलाने की परंपरा है. अंधकार को सिर्फ प्रकाश से ही दूर किया जा सकता है. इसलिए दिवाली के पर्व पर दीपक जलाकर रोशनी की जाती है. दिवाली पर दीपक जलाने का अपना एक दर्शन है.
दिवाली पर दीपक जलाने का सही तरीका क्या है, इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. माना जाता है कि यदि दीपक को सही तरह से न जलाया जाए तो इसका पूर्ण लाभ नहीं मिलता है. इसलिए इस बार दिवाली पर दीपक जलाने का सही तरीका जान लें.
कब है दिवाली का पर्व पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व 14 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. इस दिन शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी जी का पूजन करना चाहिए.
दीपक जलाने से आती है सुख-समृद्धि दीपक जलाने से सुखों में वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. दिवाली पर घी या तेल से दीपक जलाने चाहिए. दीपक जलाने से स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है.
दीपक इस मंत्र के साथ जलाएं शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।
इन बातों का ध्यान रखें दिवाली पर दीपक जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. दीपक स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद ही जलाना चाहिए. दीपक को सदैव अपने बायें हाथ तरफ से जलाना चाहिए. दिवाली पर घर के मुख्य द्वार पर बड़ा दीपक रखें. यह दीपक बुझना नहीं चाहिए. घी के दीपक के लिए सफेद रुई की बत्ती और तेल के दीपक के लिए लाल धागे की बत्ती शुभ रहती है.
Diwali 2020: दिवाली के दिन दिखाई दें ये 5 चीजें तो समझ लें लक्ष्मी जी का मिलने जा रहा है आर्शीवाद