(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिवाली 2020: जानिए आपके शहर में क्या है दीवाली का शुभ मुहूर्त, कब की जाएगी मां लक्ष्मी की पूजा
देशभर में दीपावली का त्योहार इसबार 14 नवंबर को मनाया जाएगा.सजावट की दुकानों पर अलग-अलग तरीके के डेकोरेटिव लाइट्स मिलने लगे हैं.
देशभर में दीपावली का त्योहार इसबार 14 नवंबर को मनाया जाएगा. दिवाली की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. जगह-जगह लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, दिवाली को लेकर शॉपिंग भी शुरू हो गई है. जहां कपड़ों की दुकानों पर भीड़ नज़र आने लगी है, तो वहीं सजावट की दुकानों पर भी अलग-अलग तरीके के डेकोरेटिव लाइट्स मिलने लगे हैं. ऐसे में इसबार की दिवाली भी धूम मचाने वाली होगी.
जानिए क्यों मनाई जाती है दिवाली
भगवान राम लंका पर विजय पाकर माता सीता को लेकर इस दिन वापस आयोध्या आए थे. इसी शुभ अवसर पर हर साल दिवाली मनाई जाती है. दिवाली धनतेरस के दिन से शुरू होती है. धनतेरस के अगले दिन छोटी दीवाली मनाई जाती है. अगले दिन अमावस्या तिथि को मां लक्ष्मी की पूजा होती है. लेकिन इस बार दोनों दिवाली यानि छोटी दिवाली और लक्ष्मी पूजन एक ही दिन पड़ रहे हैं. इस बार ग्रह नक्षत्रों की चाल के कारण कई सालों के बाद दिवाली पर ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है.
जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि इस बार मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा 14 नवंबर (शनिवार को होगी). पूजा का शुभ मुहूर्त 17:28 से 19:24 तक रहेगा. पूजा करने की शुभ समय अवधि 1 घण्टा 56 मिनट की होगी. जानकारी के लिए बता दें कि प्रदोष काल 17:28 से 20:07 तक रहेगा. वहीं, वृषभ काल 17:28 से 19:24 तक रहेगा. इस साल अमावस्या 14 नवंबर को 14:17 बजे से शुरू होगी और 15 नवंबर को 10:36 बजे तक रहेगी.
जानिए आपके शहर में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
इसबार नई दिल्ली में लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त शाम 5:28 बजे से शाम 7:24 तक, गुडगाँव में शाम 5:29 बजे से शाम 7:25 बजे तक, नोएडा में शाम 05:28 बजे से शाम 07:23 बजे तक, जयपुर में शाम 5:37 बजे से शाम 07:33 बजे तक, चंडीगढ़ में शाम 5:26 बजे से शाम 7:21 बजे तक, अहमदाबाद में शाम 5:57 बजे से शाम 7:55 बजे तक, कोलकाता में शाम 4:54 बजे से शाम 6:52 बजे तक, चेन्नई में शाम 5:41 बजे से शाम 7:42 बजे तक, मुंबई में शाम 6:01 बजे से रात 8:01 बजे तक, बेंगलुरु में शाम 5:52 बजे से शाम 7:54 बजे तक और पुणे में शाम 5:58 बजे से शाम 7:42 बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें:-
इस दीवाली घर में कराने जा रहे हैं पेंट, तो इन वास्तु नियमों का रखें खास ध्यान