Diwali 2021 upay: पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह दिवाली 4 नवंबर 2021 को मनाई जाएगी. पूरे देश में दिवाली पर आर्थिक गतिविधियां तेज हो जाती हैं. ऐसे में इस दिवाली पर आर्थिक मामलों से जुड़े ये 5 उपाय भूलकर भी न करें, आर्थिक संकट आ सकते हैं. आइये जानें ये 5 उपाय:-


निवेश की शुरुआत जल्दी शुरू करने की गलती: पूंजी निवेश की शुरुआत जल्दी न करना व्यक्ति की बहुत बड़ी भूल होती है. आर्थिक मामलों के जानकार कहते हैं कि जब से आप नौकरी शुरू करें, उसी समय से निवेश करना भी शुरू कर दें. निवेश की शुरुआत छोटी रकम से ही क्यों न हो, लेकिन, बचत जरूर की जानी चाहिए.


इमर्जेंसी फंड बनाना: इमर्जेंसी फंड बनाना उतना ही आवश्यक है जितना कि निवेश का प्रारंभ करना. जिस दिन से आप नौकरी शुरू करें, उसी दिन से आपको इमर्जेंसी फंड बनाना शुरू कर देना चाहिए. यह पैसा आपको बहुत ही अच्छे अवसर पर काम आयेगा. इसलिए इस दिवाली पर इमर्जेंसी फंड न बनाने की गलती न करें.


फिक्स्ड इनकम में बहुत ज्यादा निवेश करना: अर्थव्यवस्था में फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट को काफी सुरक्षित माना जता है क्योंकि इसमें अस्थिरता कम रहती है. इसका रिटर्न गारंटीशुदा होता है. हालांकि इसमें भी कई तरह का जोखिम होता है. महंगाई बढ़ने से इसकी असली वैल्यू कम हो जाती है. इसलिए आर्थिक मामलों के जानकार डायवर्सिफिकेशन की वकालत करते हैं. लोगों को बहुत अधिक निवेश फिक्स्ड इनकम में नहीं करना चाहिए. ऐसे में इस दिवाली पर फिक्स्ड इनकम में अधिक धन निवेश करने की भूल न करें.


इंश्योरेंस को निवेश समझ लेना: इंश्योरेंस को कभी भी निवेश नहीं समझाना चाहिए. निवेश और इंश्योरेंस दोनों अलग-अलग आर्थिक गतिविधि है. इंश्योरेंस मेडिकल इमर्जेंसी और मृत्यु से सुरक्षा के लिए है. वहीं निवेश लक्ष्य आधारित गतिविधि है.


बहुत अच्छे के झांसे में आना: लोगों को ज्यादा लुभावने वाले ऑफर के चक्कर में नहीं आना चाहिए. इससे उन्हें धोखा मिल सकता है.


यह भी पढ़ें:-