Diwali 2021: कार्तिक मास (Kartik Month Amavasya) की अमावस्या को दिवाली का त्योहार (Diwali Festival 2021) मनाया जाता है. इस बार 4 नवंबर के दिन दिवाली का त्योहार (Diwali 2021, 4 November) मनाया जाएगा. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) का विधान है. विधि-विधान के साथ इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, ताकि सालभर मां की कृपा बनी रहे. और घर में धन-वैभव का आगमन होता है. आमतौर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा(Bhagwan Vishnu Puja) साथ में ही की जाती है. जैसे शिव जी (Shiv Ji) की पूजा के समय माता पार्वती की पूजा (Mata Parvati Puja) भी की जाती है. उसी तरह भगवान विष्णु की पूजा के समय मां लक्ष्मी को भी पूजा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Diwali Maa Lakshmi Puja) अकेले ही की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु मां लक्ष्मी के साथ नहीं पूजे जाते हैं. क्या आप इसकी वजह जानते हैं? नहीं, तो चलिए जानते हैं.
दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की जगह गणेश जी (Ganesh Puja On Diwali), मां सरस्वती की भी पूजा (Maa Saraswati Puja On Diwali 2021) की जाती है. इस दिन कुबेर देव की पूजा (Kuber Dev Puja On Diwali 2021) का भी विधान है. ताकि सालभर धन-समृद्धि और बुद्धि मिल सके. साथ ही अगर घर में मांगलिक कार्य के दौरान कोई संकट या बाधा नहीं आती. सालभर में सिर्फ दिवाली के दिन ही मां लक्ष्मी के पति भगवान विष्णु साथ में पूजे नहीं जाते. इसके पीछे धार्मिक ग्रंथों में एक खास वजह बताई गई है. आइए जानते हैं.
दिवाली के दिन इसलिए नहीं होती भगवान विष्णु की पूजा
दिवाली का त्योहार देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. लेकिन उनके साथ भगवान विष्णु की पूजा नहीं की जाती, इसके पीछे एक खास वजह है. दरअसल, भगवान विष्णु चातुर्मास के दौरान निद्रा योग में होते हैं. और दिवाली भी चतुर्मास के दौरान ही पड़ती है. दिवाली के बाद देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं. क्योंकि चातुर्मास के दौरान दिवाली पड़ती है. और इस दौरान उनकी निद्रा भंग न हो इसलिए दिवाली के दिन उनका आह्वान-पूजा नहीं की जाती. कार्तिक पूर्णिमा के दिन जब भगवान विष्णु चार माह की निद्रा से जागते हैं तो उस तीन देवों के द्वारा दिवाली मनाई जाती है. जिसे देव दिवाली कहते हैं. इस दिन मंदिरों में खूब सजावट की जाती है और फूलों की रंगोलियां सजाई जाती हैं.
Diwali 2021: दिवाली की रात इन 5 जीवों का दिखना होता है शुभ, दूर होता है दुर्भाग्य और आर्थिक तंगी