Diwali 2021 Upaye: हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली 4 नवबंर, गुरुवार (Diwali 2021 On 4th November) यानि की आज के दिन मनाई जा रही है. देशभर में दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रोशनी के इस त्योहार के दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Puja) को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा आदि के अलावा मां लक्ष्मी को कृपा पाने के लिए लोग दिवाली के दिन कुछ उपाय भी अपनाते हैं, जिससे जीवन में खुशहाली का आगमन होता है. 


वैदिक मान्यताओं के अनुसार रोटी से जुड़े कई तरह के उपाय होते हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं. दिवाली के दिन अगर रोटी के इन उपायों (Diwali Upaye) को कर लिया जाए, तो सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. और मां लक्ष्मी का प्रसन्न होकर भक्तों पर आशीर्वाद बनाती है. हिंदू धर्म में गाय को रोटी खिलाना शुभ माना गया है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष (Grah Dosh In Kundali) है, तो रोटी से जुड़े उपाय बताए गए हैं. जिन्हें दिवाली के दिन करने से धन  लाभ होता है. 


दिवाली के दिन करें रोटी के ये उपाय


काली चीटियों को खिलाएं रोटी


कहते हैं कि जीवन में मान-सम्मान पाने के लिए दिवाली के दिन काली चीटियों को रोटी अवश्य खिलाएं. दिवाली के दिन चीटिंयों को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में उनकी कृपा प्राप्त होती है.


गाय,कुत्ते को रोटी खिलाने से दूर होगा आर्थिक संकट


दिवाली की सबह जो पहली रोटी बनाएं उसके चार बराबर भाग में बांट लें. इसके बाद इसका एक भाग गाय को दें, दूसरा भाग काले कुत्ते को, तीसरा भाग कौआ और चौथा भाग घर के पास किसी चौराहे पर रख दें. दिवाली पर किया गया रोटी का ये उपाय आपके सभी आर्थिक संकट दूर करने में मदद करेगा. 


रोटी का ये उपाय करने से खुलेगी किस्मत


अगर मेहनत करने के बावजूद जीवन में सफलता हाथ नहीं लग रही है, तो इस दिन आप अपने हाथों से चीटियों को रोटी चुंगवाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं. इतना ही नहीं, आज के दिन तीन तरह की कच्ची दाल रोटी में रखकर गाय को खिलाने से किस्मत खुल जाती है. 


बाधाओं को दूर करेगा ये उपाय


जीवन में आ रही समस्याएं और परेशानियों को दूर करने के लिए आज के दिन रोटी-चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डाल दें. ये उपाय करने से जीवन में आ रही बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी. साथ ही सुबह नहाकर गाय को रोली खिलाने से भी लाभ होगा.


Diwali 2021 Vastu Tips: दिवाली पर घर सजाते समय रखें इन वास्तु टिप्स का ध्यान, नहीं होगी कभी धन की कमी


Kartik Amavasya 2021: दिवाली की रात ये उपाय करने से दूर होंगे रोग, दुख और बाधाओं से मिलेगी मुक्ति