Diwali 2021 Date: हिंदूओं का प्रसिद्ध त्योहार दिवाली को आने में भले ही अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन लोगों ने अभी से दिवाली की तैयारी करनी शुरू कर दी है. कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाने वाला ये पर्व इस साल 4 नवंबर को मनाई जाएगी (Diwali on 4th November). धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. 5 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को क्रेज हर किसी को होता है. 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या लौटे श्री राम के वापस आने की खुशी में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन अयोध्यावासियों ने रामचंद्र जी के वापस लौटने की खुशी में घी के दीप जलाकर अमावस्या की काली रात को जगमग कर दिया था और तभी से देशभर में ये पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. 


इतना ही नहीं, इस दिन गणेश भगवान और लक्ष्मी माता का पूजन भी किया जाता है. धार्मिक मान्याता है कि इस दिन लक्ष्मी जी प्रसन्न हो कर धन की वर्षा करती हैं, इसलिए दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन (laxmi pujan) का विशेष महत्व है. लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह की बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इनमें से एक है लक्ष्मी जी की मूर्ति का सही होना. दिवाली पर लक्ष्मी माता की जिस मूर्ति की पूजा की जाती है, उन्हें कई बातें ध्यान में रखकर खरीदना चाहिए. आइए डालते हैं एक नजर उन जरूरी बातों पर-


कमल के फूल पर बैठी हों लक्ष्मी मां
अगर आप मां लक्ष्मी की मूर्ति (maa laxmi) खरीद रहे हैं, तो उसमें ध्यान दें कि माता कमल के फूल पर विराजमान हो. इससे लक्ष्मी जी ये संदेश देती हैं कि कमल कीचड़ में खिलने के बाद भी मुस्कुराता रहता है , ठीक वैसे ही मनुष्य को दुनिया के मायाजाल में नहीं फंसना चाहिए.   


मूर्ति में खड़ी न हों लक्ष्मी मां
कहते हैं कि मां लक्ष्मी हमेशा बैठी हुई मुद्रा में ही होनी चाहिए. कहा जाता है कि खड़ी मुद्रा वाली लक्ष्मी ज्यादा समय तक घर में नहीं रुकती हैं. वैसे भी लक्ष्मी को चंचल कहा जाता है. वह जिस तेजी से आपके पास आती हैं, उसी तेजी से चली भी जाती हैं.


हाथों से हो रही हो धन की वर्षा
लक्ष्मी मां की मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें कि उनके हाथ से सिक्के गिर रहे हों. ऐसा कहा जाता है कि मां के हाथों से सिक्के निकलने वाली मूर्ति शुभ होती है. कहते हैं कि सोने के सिक्के संपन्नता लाते हैं. सिर्फ आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि हर तरह से शुभ माना जाता है. वहीं, अगर ये सिक्के किसी पात्र आदि में गिर रहे हों, तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. 


दोनों तरफ हों ऐरावत हाथी
अक्सर ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी तस्वीर में ऐरावत हाथी दोनों तरफ से धन की बारिश कर रहे हों, तो उस घर में धन की कमी कभी नहीं होती. तो इस दिवाली अगर आप भी लक्ष्मी जी की मूर्ति खरदीने का सोच रहे हैं, तो ऐसी ही तस्वीर घर लाना, जो इन सभी चीजों से युक्त हो. ताकि आपका घर वैभव और ऐश्वर्य से परिपूर्ण रहे. 


Janmashtami Rangoli Designs: कृष्ण जन्माष्टमी पर रंगोली के इन डिजाइन्स से सजाएं घर, कलरफुल रंगों से सज उठेगा आपका आंगन
Shri Krishna Janmshtami Aarti 2021: जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को करना है प्रसन्न तो करें ये आरती, मनोकामना होगी पूर्ण