Diwali 2021 Bhog: कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Amavasya) के दिन दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार मनाया जाता है. आज 4 नवंबर गुरुवार के दिन देशभर में दिवाली पर्व मनाया जा रहा है. पांच दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. भाई दूज (Bhai Dooj 2021) के दिन समापन होता है. रमायण के अनुसार दिवाली के दिन भगवान श्री राम, सीता मां और भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल का वनवास काटकर वापस लौटे थे. इस खुशी में अयोध्यावासियों ने श्री राम के लौटने की खुशी में दीप जलाकर खुशियां मनाई थीं. इसी खुशी में हर साल देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है.
वहीं, दूसरी ओर ये भी कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रगट हुई थीं. इसलिए दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है. इस दिन श्री गणेश और मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है. दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करना शुभ फलदायी होता है. आइए जानते हैं आज शाम को पूजा के मुहूर्त का शुभ योग क्या है. साथ ही मां लक्ष्मी को पूजन के बाद किस चीज का भोग लगाना चाहिए.
दिवाली 2021 की तिथि (Diwali Tithi 2021)
अमावस्या तिथि आरम्भ : 04 नवंबर प्रातः 06: 03 मिनट से शुरू होकर
अमावस्या तिथि समाप्त: 05 नवम्बर प्रातः 02 :44 मिनट पर समापन होगा.
मां लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2021 (Lakshmi Pujan Muhurat 2021)
4 नवंबर, 2021 शाम- 06: 09 मिनट से रात 08: 20 मिनट तक
पूजन अवधि : 01 घंटे 55 मिनट
दिवाली पूजन विधि (Diwali Pujan Vidhi)
दिवाली के दिन पूजा का संकल्प लें. उसके बाद श्री गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती जी के साथ धन कुबेर का भी विधि विधान से पूजन करें. पूजा स्थान पर एकाक्षी नारियल या 11 कमलगट्टे रखें. पूजा के उपरांत श्रीयंत्र की पूजा करें और उत्तर दिशा में स्थापित करे. देवी सूक्तम का पाठ अवश्य करें.
मां लक्ष्मी को लगाएं भोग (Maa Lakshmi Bhog)
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में सिंघाड़ा,अनार, श्रीफल आदि अर्पित करें. इस दौरान पूजा में सीताफल भी रखा जाता है. इसके अलावा ईख आदि भी रख सकते हैं. वहीं, मिठाई में मां लक्ष्मी को केसरभात, केसर डली चावल की खीर, हलवा आदि का भोग लगा सकते हैं.