Diwali 2022: दिवाली की रात गणेश के बिना अधूरी मानी जाती है लक्ष्मी पूजा, जानें ये कथा
Diwali 2022 Puja Niyam: दिवाली इस साल 24 अक्टूबर 2022 को है. लक्ष्मी पूजन में विष्णु जी का नहीं गणेश जी का होना जरूरी माना गया है. आइए जानते हैं क्यों दिवाली पर लक्ष्मी संग की जाती है गणेश की पूजा.
![Diwali 2022: दिवाली की रात गणेश के बिना अधूरी मानी जाती है लक्ष्मी पूजा, जानें ये कथा Diwali 2022 Date lakshmi Ganesh puja muhurat Significance on diwali night Know Katha Diwali 2022: दिवाली की रात गणेश के बिना अधूरी मानी जाती है लक्ष्मी पूजा, जानें ये कथा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/377045de20b31c271f6cf3d7f4502b2b1666326124294499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2022 Lakshmi-Ganesh Puja: दीपावली धनतेरस, नरक चतुर्दशी, महालक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाईदूज इन 5 पर्वों का मिलन है. दिवाली इस साल 24 अक्टूबर 2022 को है. ब्रह्म पुराण के अनुसार दिवाली पर अर्धरात्रि में मां महालक्ष्मी घरों में विचरण करती हैं भक्तों की पूजा और आस्था से प्रसन्न होकर देवी स्थायी रूप से पृथ्वी पर निवास करती हैं. दिवाली की रात मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है.
सनातन धर्म में किसी भी पूजा-पाठ में गणपति प्रथम पूजनीय माने गए हैं लेकिन इसके अलावा भी एक कारण है जो लक्ष्मी पूजन में विष्णु जी का नहीं गणेश जी का होना जरूरी माना गया है. गजानन की पूजा के बिना दिवाली पर धन की देवी की उपासना अधूरी मानी जाती है. आइए जानते हैं इसके पीछे की कथा.
दिवाली पर लक्ष्मी जी के साथ क्यों होती है गणेश की पूजा ?
पौराणिक कथा के अनुसार बैकुंठ में मां लक्ष्मी और विष्णु जी चर्चा कर रहे थे तभी देवी ने कहा कि मैं धन-धान्य, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सौहाद्र देती हूं, मेरी कृपा से भक्त को सर्व सुख प्राप्त होता है. ऐसे में मेरी ही पूजा सर्वश्रेष्ठ है. मां लक्ष्मी के इस अहम को विष्णु जी ने भांप लिया और उनके अहंकार को तोड़ने का फैसला किया. विष्णु जी ने कहा देवी आप श्रेष्ठ है लेकिन संपूर्ण नारीत्व आपके पास नहीं है, क्योंकि जब तक किसी स्त्री को मातृत्व का सुख न मिले वो उसका नारीत्व अधूरा रहता है.
विष्णु जी ने तोड़ा मां लक्ष्मी का घमंड
मां लक्ष्मी श्रीहरि की बात सुनकर निराश हो गईं. देवी मां पार्वती के पास पहुंची और उन्हें सारी बात बताई. जगत जननी मां पार्वती ने लक्ष्मी जी की पीड़ा देखते हुए अपने एक पुत्र गणेश को उन्हें दत्तक पुत्र के रूप में सौंप दिया. देवी लक्ष्मी अति प्रसन्न हुईं और उन्होंने भगवान गणेश को अपनी सिद्धियां, धन, संपत्ति, सुख गणपति को प्रदान करने की बात कही. देवी ने घोषणा की कि साधक को धन, दौलत, ऐश्वर्य की प्राप्ति तभी होगी लक्ष्मी के साथ गणेश जी की उपासना की जाएगी, तब से ही दिवाली पर इनकी आराधना की जाती है. गणपति हमेशा लक्ष्मी जी के बाईं ओर विराजमान होते हैं ऐसे में देवी की मूर्ति या तस्वीर लेते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें.
बिना बुद्धि के धन का सदुपयोग नहीं किया जा सकता
गणेश जी बुद्धि और विद्या के दाता है. लक्ष्मी के साथ गणेश पूजन का एक कारण यह भी है कि धन के साथ बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है, क्योंकि बुद्धि के बिना धन होना व्यर्थ है. धन के सदुपयोग के लिए बुद्धि और विवेक अति आवश्यक है.
Dhanteras 2022: धनतेरस पर इन 4 चीजों के हो जाएं दर्शन तो खिल उठेगा भाग्य, घर आएगी लक्ष्मी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)