Diwali 2022 Lakshmi Puja Samagri: अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दीपावली इस साल कार्तिक अमावस्या की तिथि 24 अक्टूबर, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सुख-समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और जीवनभर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. दीपावली पर लक्ष्मी पूजा में सामान्य पूजन सामग्री दीपक, प्रसाद, कुमकुम, फल-फूल आदि चीजें तो रखते ही हैं, लेकिन इनके साथ ही और कुछ खास चीजें भी हैं, जिन्हें पूजा में जरूर रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होगीं और दरिद्रता दूर होगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो वस्तुएं.


पूजा में शामिल करें ये 6 विशेष वस्तु:



  • दक्षिणावर्ती शंख- लक्ष्मी पूजा में दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखें. दक्षिणावर्ती शंख को लक्ष्मी जी का भाई माना जाता है, क्योंकि लक्ष्मी जी की तरह ही शंख की उत्पत्ति भी समुद्र से ही होती है.दक्षिणवर्ती शंख को पूजा में इस प्रकार रखें कि इसकी पूंछ उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रहे.

  • श्रीयंत्र - श्रीयंत्र लक्ष्मीजी का प्रिय है. लक्ष्मी पूजन में श्रीयंत्र भी जरूर रखें.श्रीयंत्र स्फटिक का, सोने या चांदी का हो तो बहुत शुभ रहता है. इसकी स्थापना उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए.

  • समुद्र का जल- दिवाली की पूजा में यदि आप समुद्र का जल शामिल कर लें तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मान्यता है कि लक्ष्मी माता की उत्पत्ति समुद्र से ही हुई थी. हिंदू मान्यताओं के अनुसार समुद्र को मां लक्ष्मी का पिता माना गया है.

  • पीली कौड़ी- लक्ष्मी पूजा में पीली कौड़ियां रखने की परंपरा काफी पुरानी है.ये पीली कौड़ियां धन और श्री यानी लक्ष्मी की प्रतीक मानी जाती हैं. पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है.

  • गन्ना- गजलक्ष्मी भी महालक्ष्मी का एक रूप है. जिसमें वो ऐरावत हाथी पर सवार दिखाई देती हैं. लक्ष्मी के ऐरावत हाथी को गन्ना बहुत प्रिय है. पूजा में गन्ना रखने के बाद इसे किसी हाथी को खिला सकते हैं.

  • लक्ष्मी जी चरण चिह्न - लक्ष्मी पूजा में देवी की मूर्ति, सोने-चांदी के सिक्के के साथ ही लक्ष्मी ची के चरण चिह्न भी रखना चाहिए. चरण चिह्न सोने, चांदी के या कागज पर बने चरण चिह्न भी रखे जा सकते हैं.


Rudrabhishek: घर में कैसे किया जाता है रुद्राभिषेक, जानिए इसकी सामग्री और सही विधि


Chanakya Niti For Love: लव लाइफ में कभी असफल नहीं होते ऐसे व्यक्ति, ये गुण हैं जरूरी