Diwali 2023 Date, Puja Muhurt: हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व होता है. दिवाली के दिन पूरे देश में दीपों का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि दिवाली के दिन यानी कार्तिक अमावस्या की रात में मां लक्ष्मी स्वंय भूलोक पर पधारती हैं और घर-घर में विचरण करती हैं.


यही वजह है कि दिवाली के दिन घरों में चारों और दीपक प्रज्वलित कर उजाला किया जाता है. ताकि देवी मां लक्ष्मी वहीं वास करें. कहा जाता है कि जिस घर में स्वच्छता और प्रकाश होता है, उस घर में मां लक्ष्मी वास करती हैं.


दिवाली 2023 कब है?


हिंदू पंचांग के मुताबिक, दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाई जायेगी. पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 12 नवंबर 2023 को दोपहर बाद 02 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 13 नवंबर सोमवार को दोपहर बाद 02 बजकर 56 मिनट तक रहेगी.


हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास में अमावस्या के दिन प्रदोष काल होने पर दीपावली (महालक्ष्मी पूजन) मनाने का विधान है. ऐसे में साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर को मनाना उचित होगा. हालांकि 13 को भी अमावस्या तिथि है. ऐसे में कुछ लोग दिवाली का पर्व 13 नवंबर को भी मना सकते हैं.    


दिवाली 2023 पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त



  • लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त : 17:40:57 से 19:36:50 तक

  • अवधि : 1 घंटे 55 मिनट

  • प्रदोष काल : 17:29:11 से 20:07:41 तक

  • वृषभ काल : 17:40:57 से 19:36:50 तक


दिवाली महानिशीथ काल मुहूर्त



  • लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त : 23:39:02 से 24:31:52 तक

  • अवधि : 0 घंटे 52 मिनट

  • महानिशीथ काल : 23:39:02 से 24:31:52 तक

  • सिंह काल : 24:12:32 से 26:30:11 तक 


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.