Diwali 2024: दिवाली पर घर न जाना वनवास की तरह, लेकिन इस विशेष पूजा से खुशगवार बनेगा त्योहार
Diwali 2024 Celebration: दिवाली का जश्न पूरा परिवार साथ मिलकर मनाता है. लेकिन किसी कारण आप घर नहीं पहुंच सकें तो उदास न हो. हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके जिससे आपकी दिवाली खुशगवार बनेगी.
Diwali 2024 Celebration: दिवाली साल में एक बार आती है लेकिन इसका इंतजार सालभर रहता है. घर से बाहर रहने वाले हर परदेसी को यह आस रहती है कि वह दिवाली में अपने घर जाकर परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसियों के साथ इस पर्व का धूमधाम से जश्न मनाएगा.
भगवान श्रीराम 14 साल का वनवास समाप्त कर अयोध्या पहुंचे थे तब अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत किया था और अयोध्या नगर में दीप जलाकर फूल-मालाओं से सजाया था. इसी तरह घर से दूर रह रहे हर परदेसी का पूरा एक साल दिवाली के इंतजार में घर जाने के लिए वनवास की तरह ही गुजरता है.
लेकिन कोई नौकरी, तो कोई मजदूरी, कोई आर्थिक परेशानी, कोई काम के बोझ, कोई पढ़ाई, कोई टिकट न मिलने तो कोई अन्य कारणों से दिवाली में घर नहीं जा पाता. इस साल भी ऐसा हुआ होगा जब कई लोगों की दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को घर दूर ही बीतेगी.
दिवाली पर घर न जाने की टीस तो मन में रहती है. लेकिन मन को कभी उदास न करें. इस साल दिवाली पर आप अपने भीतर की खुशी को ढूंढे और एक दिवाली अपनों वाली नहीं हुई तो क्या हुआ, इस दिवाली को अपनी वाली दिवाली मनाएं. हम आपको बताएंगे ऐसे खास तरीके जिससे घर दूर रहकर भी आप घर जैसी दिवाली मना सकते हैं.
घर से दूर घर जैसी दिवाली मनाने के लिए करें ये काम
साफ-सफाई करें: दिवाली हो और साफ-सफाई न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. घर पर मां दिवाली के हफ्तों पहले ही साफ-सफाई में लग जाती है. खुद आपसे भी मां ने कई बार घर के जाले या पंखे साफ कराए होंगे. दिवाली पर जब घर नहीं जा पाते तब पता चलता है कि वो बस काम नहीं बल्कि अहसास था जो अब बस खूबसूरत याद बनकर रह गया है. लेकिन आप अकेले हैं इसका मतलब यह नहीं इस अहसास को केवल यादों में रखें. भई दिवाली है तो चलिए झाड़ू उठाइए और लग जाइए साफ-सफाई में. आप अपने घर, फ्लैट या छोटे से कमरे को त्योहार की तरह सजा डालिए और सकारात्मक स्पंदन (Positive Vibes) का आनंद लीजिए. यहां क्लिक कर जानिए आखिर दिवाली से क्यों जरूरी होती है साफ-सफाई-
अपने लिए करें शॉपिंग: घर पर रहते हुए फेस्टिवल तब तक अधूरा हुआ करता था, तब तक पापा नए कपड़े न दिला दे. अगर आप अकेले भी हैं तो दिवाली पर अपने लिए नए कपड़े खरीदना न भूलें. कपड़ों के साथ ही दिवाली का बाजार घूमिए और चमचमाती झालर-लाइटों से सजी गलियों का आनंद लीजिए. घर को सजाने के लिए भी दीए और झालर खरीदिए.
घर को सजाएं: दिवाली के मौके पर घर को खूब सजाया जाता है. अगर आप घर से दूर भी हैं तो इस काम स्किप न करें, बल्कि घर को अच्छे से सजाएं. रंगोली बनाएं, तोरण लगाएं और वो सारे काम करें जो आप घर पर भाई-बहनों और मां के साथ किया करते थे. यहां क्लिक कर जानिए आखिर दिवाली पर क्यों बनाई जाती है रंगोली-
करें विशेष पूजा: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja) का महत्व है. ऐसे में शाम होते ही पूजा करें. अगर पूजा की विधि या समय पता न हो तो आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा कैसे करें और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है-
पड़ोसियों से मिलें: आपके आस-पास जो पड़ोसी रहते हों, उनसे मिलें. मिठाई, फूल या तोहफे देकर दिवाली की शुभकामनाएं दें. दिवाली पर एक दूसरे को बधाई देने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इससे न सिर्फ त्योहार का आनंद दोगुना हो जाता है बल्कि अकेलापन भी दूर होता है. दिवाली पर बधाई देने के लिए आप यहां क्लिक बेहतरीन बधाई संदेश देख सकते हैं-
दिवाली पर घर न जाने पाने की उदासी होना हर किसी के लिए लाजमी है, क्योंकि दिवाली सिर्फ त्योहार नहीं बल्कि इमोशन है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उदास रहकर त्योहार को उदासीन बना दें. इन कामों को करने से न सिर्फ आपखी दिवाली खुशगवार होगी बल्कि आप खुद भी सकारात्मकता का अनुभव करेंगे.
ये भी पढ़ें: Diwali 2024 Shopping Muhurat: मंगल, शनि खराब हो तो किस रंग की गाड़ी नहीं लेनी चाहिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.