Diwali 2024: दिवाली का त्यौहार जिसे हम दीपोत्सव भी कहते है बेहद ही शुभ माना जाता है. इस साल ये त्यौहार 31 अक्टूबर, गुरुवार को पूरे दुनिया भर में धूम धाम से मनाया जाएगा. यह हिन्दुओं का सबसे खास और प्रमुख पर्व है. यह त्यौहार व्यक्ति के जीवन में अंधकार मिटाकर रोशनी को लता है और साथ ही सकारात्मकता भी बढ़ता है. इस दिन लोग अपने घरो में मां लक्ष्मी, भगवन गणेश और कुबेर महाराज जी की पूजा आराधना भी करते है जिससे से घर में सुख-समृद्धि आती है और धन लाभ होता है.


दिवाली से पहले लोग कई नई चीजों की खरीदारी भी करते हैं. शास्त्रों के अनुसार हम घर में दिवाली के समय कैसा सामान लाते है इसका हमारे जीवन पर पड़ता है इसलिए दिवाली से पहले ये चीजें घर में बिलकुल नहीं लाना चाहिए. 


इन चीजों को भूलकर भी ना लाएं-



  • टूटी हुई वस्तुएं - टुटा हुआ सामान जैसा की शीशा, फर्नीचर या कोई दूसरा खराब सामान बिकुल भी घर ना लाए. ऐसा सामान दुर्भाग्य का प्रतीक होता है.

  • काली वस्तुएं - कुछ लोगो का मानना है की काली वस्तुएं नकारात्मकता को आकर्षित करती है इसलिए काली या कोई भी गाड़ी रंग की वास्तु को घर बिलकुल ना लाएं.

  • प्रयुक्त या सेकंड-हैंड वस्तुएं - घर में कोई भी पहले से इस्तेमाल की हुई वास्तु ना लाए क्योकि इनमे पुरानी ऊर्जा हो सकती है जो आपके घर के लिया अशुभ हो सकता है.

  • नुकीली वस्तुएं - चाकू या कैंची जैसी नुकीली वास्तु को घर में ना लाए ऐसी वास्तु संघर्ष को आमंत्रित करती है और साथ ही रिश्तों को तोड़ना और नकारात्मकता को भी बढ़ती है.

  • नकारात्मक वस्तुएं - दुखी या बुरी यादों से जुड़ी किसी भी चीज़ का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए. जैसा की किसी की पुरानी फोटो या उसकी कोई भी वस्तु जिसे बुरी यादें जुड़ी हो.


Diwali 2024 Shopping: दिवाली पर कार-बाईक खरीदने का सही मुहूर्त अभी से नोट कर लें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.