Diwali 2024 Laxmi puja: दिवाली दीप और प्रकाश के साथ ही सुख-समृद्धि और धन-संपदा का भी पर्व है. इसे दीपोत्सव और दीपावली (Deepawali 2024) जैसे नामों से भी जाना जाता है. हर साल कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya) के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इसे बहुत ही शुभ दिन माना जाता है और इस दिन घर, दुकान और कल-कारखानों में लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा (Laxmi Ganesh Puja) करते हैं.


इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. दिवाली के दिन लोग घर की अच्छी तरह से साफ करते हैं, साज-सजावट करते है, रंगोली बनाते हैं, मीठे और सात्विक व्यंजन बनाए जाते हैं और शाम में लक्ष्मी पूजा की जाती है. इसलिए इस शुभ दिन पर गलती से भी ऐसा कोई काम न करे, जो मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की नाराजगी का कारण बनें. इसलिए जान लीजिए दिवाली पर आपको क्या नहीं करना चाहिए.


दिवाली पर गलती से भी न करें ये काम (Don't Do These Things On Diwali 2024)


इन चीजों से रहें दूर: दिवाली की रात कई लोग जुआ खेलते हैं. लेकिन दिवाली के दिन मौलिक दृष्टि से इन कामों को करना शुभ नहीं माना जाता. इस दिन जुआ खेलने, शराब पीने आदि जैसे काम करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. ऐसे कार्य जिस घर पर होते हैं, वहां देवी लक्ष्मी (Devi Lakshmi) कभी वास नहीं करती और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. शास्त्रों (Shastra) में भी कहा गया है कि, जिस घर पर शराब या नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है वहां कभी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.


स्त्री का अनादर न करें: घर की स्त्री को गृहलक्ष्मी कहा जाता है. मान्यता है कि जिस घर पर स्त्री की हंसी गूंजती है और उसका सम्मान किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. इसके विपरीत पत्नी या घर की स्त्री का अनादर होने वाले घर में आर्थिक उन्नति रुक जाती है.


घर को अंधेरा न रखें: दिवाली दीपों का त्योहार है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि दिवाली के दिन घर का कोई भी कोना अंधेरा न रहे. दिवाली की रात दीप जलाने के साथ ही घर के हर कमरे में लाइटें जलती रही इस बात का भी ध्यान रखें.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दशहरा खत्म अब दिवाली की तैयारी शुरू, घर की साफ-सफाई के दौरान बाहर फेंक दे ये चीजें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.