Happy Diwali 2024 Images: छोटी दिवाली के दिन अपनों को भेजें यह खास मैसेज और दें इस दिन की शुभकामनाएं
Happy Diwali 2024 Images: छोटी दिवाली के खास मौके पर अपनों को भेजें यह खास मैसेज और दें इस पर्व की बाधाई. आप इन मैसेज को फेसबुक और अन्य जगह भी शेयर कर सकते हैं.
Happy Diwali 2024 Images: छोटी दिवाली का पर्व आज 30 अक्टूबर 2024, बुधवार के दिन मानाया जा रहा है. कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चौदस के दिन काली चौदस या छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस खास मौके पर अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश.
दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो,
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो,
सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं,
और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीयों की रौशनी और रंगोली की छटा,
आपके घर में भर दे अपार खुशियों का आंगन,
गणेश और लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियों का पर्व हमेशा मना रहे.
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
आपके जीवन में हो सदा खुशियों का वास,
दीप जलाएं और मनाएं यह पावन उत्सव खास,
भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके साथ रहे,
और आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे.
शुभ दीपावली!
रंग-बिरंगी रोशनी से सजे आपके आंगन,
लक्ष्मी और गणेश के आशीर्वाद से भर जाए आपका जीवन,
अंधकार दूर हो और उजाला फैल जाए,
हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाए.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपों की जगमगाहट से रोशन हो आपका घर,
हर खुशी हो आपके कदमों के पास,
लक्ष्मी गणेश का सदा वास रहे,
आपका जीवन सुख-शांति और समृद्धि से भर जाए.
शुभ दीपावली!
प्रकाश की ज्योति से हो रोशन हर एक राह,
उल्लास और उमंग से भरी हो आपकी दुनिया,
सफलता आपके कदम चूमे हर एक दिशा में,
और आपका हर दिन हो खुशी से भरा.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
सुख, शांति और समृद्धि का हो ऐसा साथ, दीयों की रौशनी से चमके आपकी हर रात,
हर दिन खुशियों का हो नया आगाज, और आपकी हर मुश्किल हो जाती सहज.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
दिलों को मिलाने वाला हो ये त्योहार, हर तरफ हो खुशियों की बौछार,
प्रेम और भाईचारे का हो पैगाम, ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
हर पल आपका जीवन खुशहाल हो, हर दिन हो आपका कमाल हो,
दीपों की तरह चमकता रहे आपका भविष्य, और जीवन में आये खुशियों का ज्वार.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
दीयों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे, लक्ष्मी-गणेश का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे, खुशियों का दीप सदा जलता रहे, और आपका जीवन आनंद से भर जाए। दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
Diwali 2024: दिवाली पर किस शंख की पूजा करने से बरसती है धन की देवी लक्ष्मी जी कृपा