Diwali 2024: हिंदू धर्म में हर त्योहार और पर्व  का अपना अलग महत्व है. साल 2024 में दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार के दिन  मनाया जाएगा. इस दिन लोग मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) और गणेश जी (Ganesh Ji) की पूजा और उनके स्वागत के लिए तैयारी करते हैं.


दिवाली (Diwali 2024) पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) के वेलकम के लिए सभी घर को सजाते हैं, संवारते हैं और दीपक जलाते हैं. दीप पर्व दीपावली की शाम मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन होता है. जानते हैं इस खास दिन पर मां लक्ष्मी का वेलकम कैसे करें और कैसे धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें.


कैसे करें मां लक्ष्मी का वेलकम?



  • इस दिन सबसे पहले घर की साफ-सफाई करें.

  • घर के मुख्य द्वार पर संध्या के समय दीपक जरुर जलाएं.

  • इस दिन शाम के समय घर के दरवाजे खुले रखें.

  • घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है.

  • मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर पर विशेष रंगोली बनाएं.

  • फूलों, दीपों और रोशनी से घर को सजाएं.

  • घर के मुख्य द्वार पर फूल की लड़ियां लगाएं, तोरन लगाएं.

  • घर के मंदिर को सुंदर तरह से सजाएं.

  • शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करें, उनका आशीर्वाद लें.

  • पूजा के समय चांदी के सिक्कों का पूजन अवश्य करें.

  • इस दिन जो पूरी श्रृद्धा भक्ति के साथ मां लक्ष्मी की आराधना करता हैं उनके घर पूरे सालभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.


दिवाली का पर्व बहुत खास होता है. यह पर्व खुशियां और रोशनी के लेकर आती है. सच्चे मन की गई आराधना घर में सुख-समृद्धि और शांति लेकर आती है.


Diwali 2024: दिवाली पर इन बुराइयों से रहें दूर, दरवाजे से वापिस लौट जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी जी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.