Diwali 2024: हिंदू धर्म(Hindu Dharma) में दिवाली(Diwali) के पर्व का बहुत महत्व है. इस दिन भगवान गणेश(Ganesha) और माता लक्ष्मी (Lakshami) की पूजा की जाती है. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि(Sukh-samriddhi) का वास होता है और घर से सारी समस्याएं और आर्थिक तंगी दूर होती है.
दिवाली पर करें कौड़ियों का यह उपाय, घर पर होगी धन की वर्षा-
हिंदू पंचांग अनुसार 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली(Diwali) का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या(Amavasya) तिथि को मनाया जाता है. भगवान राम(God Ram) जब चौदह वर्षों का वनवास पूरा करके अपनी पत्नी सीता (Sita) और भाई लक्ष्मण (lakshaman) के साथ अयोध्या(Ayodhya) वापस लौटे थे तभी से दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जाने लगा. मान्यता है कि भगवान के घर यानि की अयोध्या वापस लौटने की खुशी में दिवाली(Diwali) का त्योहार मनाया जाता है.
दिवाली (Diwali) के अवसर पर भगवान गणेश(God Ganesha) और माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) की पूजा की जाती है और लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों(Kaudiyo) की पूजा करने का भी खास महत्व हैं. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों को भी रखा जाता है क्योंकि ये मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती हैं. माता लक्ष्मी और कौड़ी दोनों का समुद्र से संबंध है. इसलिए दिवाली के दिन कौड़ियों को पूजा में रखना शुभ माना जाता है. धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले भक्त लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों का उपयोग करते हैं.
अमावस्या की रात को लक्ष्मी पूजन किया जाता है और इसे महानिशा की रात भी कहा जाता है. तंत्र विधाओं के अनुसार, दिवाली पूजन में अगर आप कौड़ियों की पूजा के साथ कुछ उपाय भी करेंगे तो मां लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी और आपको आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलेगा. इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहता है और आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है. जानते हैं कौड़ियों(Kaudi) की पूजा से आपको क्या लाभ होगा.
मां लक्ष्मी की होगी आप पर कृपा-
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान 5 पीली कौड़ी और 9 गोमती चक्र माता के पास रखें. फिर पूरे विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा करें. इसके बाद अगले दिन कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर में सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय
दिवाली पर घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए धनतेरस के दिन भगवान कुबेर(God kubera) और लक्ष्मी पूजन में 11 कौड़ियों( Kaudiyo) को रखें और फिर बाद में लाल कपड़े में बांधकर उनको प्रवेश द्वारा पर लटका दें. ऐसा करने से दिवाली(Diwali) के दिन आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
दिवाली(Diwali) पर लक्ष्मी पूजन समाप्त होने के बाद, कुछ कौड़ियों को अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से आपके घर पर कभी भी दरिद्रता या आर्थिक तंगी नहीं रहेगी. आपके घर पर मां लक्ष्मी( maa lakshami) की कृपा हमेशा बनी रहेगी और आपके जीवन में सकारात्मकता भी बनी रहेगी जिससे आप बहुत प्रसन्न रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पर किस शंख की पूजा करने से बरसती है धन की देवी लक्ष्मी जी कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.