Diwali 2024: दिवाली पर माता लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति को किस दिशा में रखें
Diwali 2024: दिवाली के पर्व का हिंदू धर्म मे बहुत महत्व है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. जानतें हैं भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को कौन सी दिशा में रखें
Diwali 2024: हिंदू धर्म में दिवाली (Diwali 2024) के पर्व का बहुत महत्व है. कार्तिक मास (Kartik Month) की अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi) को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री राम (Shri Ram) चौदह वर्षों का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे. भगवान राम के अयोध्या (Ayodhya) लौटने की खुशी में ही दिवाली का पर्व मनाया जाता है. पूरे देश में दिवाली के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
दिवाली पर भगवान गणेश (Lord Ganesha) और माता-लक्ष्मी (Laxmi ji) की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करने से आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है, साथ ही आपके घर पर लक्ष्मी जी का वास होता है.
दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति को किस दिशा में रखें
दिवाली के दौरान घर में लक्ष्मी-गणेश जी की नई मूर्ति को घर लाने का विधान है. ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी को भगवान गणेश के बाई तरफ स्थापित करना चाहिए जो की गलत है. बाईं (Left) तरफ का स्थान पत्नी का स्थान होता है पर मां लक्ष्मी गणेश जी की माता स्वरूप हैं इसलिए उन्हें हमेशा भगवान गणेश के दाई (Right) तरफ स्थापित करना चाहिए. दिवाली पूजन के समय माता लक्ष्मी को भगवान गणेश के दाहिनी (right) ओर ही बैठाना चाहिए. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियों को चौकी पर इस तरह रखें कि उनका मुख पूर्व (East) या पश्चिम (West) दिशा में हो.
दिवाली पर कलश स्थापना का महत्व
दिवाली पर कलश स्थापना (Kalash Sthapana) करना शुभ माना जाता है क्योंकि कलश को वरुणदेव का रूप माना जाता है. अगर लक्ष्मी पूजन के दौरान दिवाली की रात कलश स्थापना की जाए तो इससे पूजा का फल दोगुना मिलता है और आपके घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार कलश को अमृत तत्व माना गया है. ऐसे में दिवाली के दिन घर पर कलश स्थापना करने से आर्थिक तंगी दूर होती है. अमृत तुल्य होने के कारण आपको निरोगी काया की प्राप्ति होती है.
अगर आप विशेष रूप से किसी देवी-देवता को मानते हैं तो आपको दिवाली का पूजन करते समय माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने के बाद जिस भी देवी देवता पर आपका अटूट विश्वास हो उनकी भी पूजा करनी चाहिए.
Surya Gochar 2024: शुक्र की राशि में सूर्य गोचर, इन 5 राशियों की दिवाली से पहले लग जाएगी लॉटरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.